भिटौली को मिली आधुनिक बैंकिंग की सौगात, यूपी ग्रामीण बैंक की मॉडर्न शाखा का भव्य उद्घाटन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। उपनगर भिटौली के लिए यह दिन ऐतिहासिक बन गया, जब उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की नव-विकसित मॉडर्न शाखा का भव्य उद्घाटन किया गया। आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं से सुसज्जित इस शाखा के शुरू होने से भिटौली सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के हजारों खाताधारकों को बेहतर, तेज और सुरक्षित बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा।
मॉडर्न शाखा का उद्घाटन उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के चेयरमैन एस. ठाकुर ने विधिवत पूजा-अर्चना और फीता काटकर किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने की। उद्घाटन समारोह में बैंक अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

ग्रामीण क्षेत्र के लिए आधुनिक बैंकिंग सुविधा

उद्घाटन के दौरान चेयरमैन एस. ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के हर व्यक्ति तक सुलभ, पारदर्शी और भरोसेमंद बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना है। मॉडर्न शाखा के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग, ऑनलाइन लेन-देन और त्वरित सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों, छोटे व्यापारियों, महिलाओं और युवाओं को विशेष लाभ होगा।

आर्थिक विकास का बनेगा मजबूत केंद्र

मुख्य अतिथि मुकेश कुमार जैन ने कहा कि आज बैंक केवल धन जमा करने का माध्यम नहीं, बल्कि आर्थिक उन्नति का मजबूत आधार हैं। भिटौली शाखा के आधुनिकीकरण से ऋण, बीमा, डिजिटल भुगतान, सरकारी योजनाएं और स्वरोजगार से जुड़ी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।

ये मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

शाखा प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि नई मॉडर्न शाखा में
डिजिटल काउंटर

• कैशलेस ट्रांजैक्शन सुविधा
• पासबुक प्रिंटिंग
• एटीएम/डेबिट कार्ड सेवाएं
• पर्याप्त बैठने की व्यवस्था
• दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं
उपलब्ध कराई गई हैं।

बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

समारोह में शिकारपुर शाखा के शाखा प्रबंधक संदीप कुमार, फील्ड ऑफिसर लक्की सिंह, अंकित कुमार, सुमित कुमार, अखिलेश कुमार शुक्ला सहित कई बैंक अधिकारी, कर्मचारी और खाताधारक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया। मॉडर्न शाखा के शुभारंभ से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Karan Pandey

Recent Posts

गोरखपुर में प्राचीन भारतीय अभिलेख व मुद्राओं पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर एवं प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग,…

3 minutes ago

उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सभी विभाग एक साथ लगाएं कैंप: जिलाधिकारी

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में उद्योगों को बढ़ावा देने और उद्यमियों की समस्याओं के…

7 minutes ago

पूर्व प्रधान के नवनिर्मित आवास से 53 लाख की भीषण चोरी, पुलिस को भनक तक नहीं

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहवा विजयगढ़ गांव में सोमवार…

23 minutes ago

रोज़गार के अभाव में सिकंदरपुर से बढ़ता पलायन, युवाओं का भविष्य संकट में

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर क्षेत्र में पर्याप्त रोज़गार के अवसर न होने के कारण…

35 minutes ago

गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर 27 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार ने बताया कि शासन के…

57 minutes ago

सीएम डैशबोर्ड: नवंबर माह की प्रगति की मंडल स्तरीय समीक्षा, धीमी योजनाओं पर मंडलायुक्त सख्त

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड (CM Dashboard) के अंतर्गत नवंबर माह की प्रगति की…

2 hours ago