
झाड़ियाँ काटने और गड्ढे भरने की मांग
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा) मुंबई के सुप्रसिद्ध पर्व आने वाले गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए समाजसेवक अकील बशीर खाटीक ने एल वॉर्ड परिरक्षण विभाग को एक लिखित पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने विसर्जन मार्ग पर बाधा बन रही पेड़ों की शाखाएं हटाने और सड़कों पर मौजूद खतरनाक गड्ढों को भरने की मांग की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि 29 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक चलने वाले गणेशोत्सव के दौरान 30 अगस्त को पहले ही दिन भारी संख्या में गणपति मूर्तियों का आगमन होने वाला है। ऐसे में सड़कों पर गड्ढे और लटकती पेड़ों की फांदियां मूर्तियों के सुरक्षित परिवहन में बाधा बन सकती हैं, जिससे दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी हुई है।
खाटीक ने पत्र में कहा है कि यदि समय रहते पेड़ों की छटाई और सड़कों की मरम्मत नहीं की गई, तो मूर्तियों को लाने में रुकावट पैदा हो सकती है और भक्तों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।
इसके अलावा, उन्होंने यह भी चेताया है कि पिछले वर्षों में ऐसे ही हालात के चलते बिजली और इंटरनेट की केबलें टूट चुकी हैं और मूर्तियों के गिरने जैसे हादसे हो चुके हैं।अंत में उन्होंने विभाग से अपील की है कि सभी सड़कों के गड्ढे तत्काल भरे जाएं, पेड़ों की लटकती शाखाएं काटी जाएं,और वायरिंग को व्यवस्थित किया जाए|
ताकि गणेशोत्सव शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश