November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता में बतरौली धुरखड़वा का दबदबा

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)दुदही विकास खंड के चाफ न्याय पंचायत की बेसिक बाल  क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बतरौली धूरखड़वा के खेल मैदान में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में बतरौली धुरखड़वा का दबदबा रहा।
प्रतियोगिता के उच्च प्राथमिक वर्ग के  खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में बतरौली धुरखड़वा, बालिका वर्ग मे चाफ खास, कबड्डी बालक व बालिका वर्ग में में बतरौली धुरखड़वा की टीम विजेता रही। जबकि प्राथमिक स्तर कबड्डी व खोखो के बालक व बालिका वर्ग मे बतरौली धुरखड़वा की टीम विजेता रही। 50 मीटर दौड़ में रंजेश, 100 मीटर असलम , 200 मीटर रंजेश व 400 मीटर मे जय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग के 100 मीटर व 200 मीटर में क्रमश : गुड़िया व ताहिरा प्रथम रहीं। उच्च प्राथमिक स्तर के 200 मीटर, 400 मीटर व 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में क्रमश: सिरजावती, संजना व गीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर लंबी कूद के बालक व बालिका वर्ग में क्रमश : सन्नी देवल व गुड़िया प्रथम रहे। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समापन व पुरस्कार वितरण सत्र को संबोधित करते हुए बीईओ देवमुनि वर्मा ने कहा शिक्षा व खेलकूद एक -दूसरे के पूरक हैं। जीवन में शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद नितांत आवश्यक है। कहा कि स्वस्थ समाज की नींव बेहतर शिक्षा से ही तैयार की जा सकती है और इस मजबूत नींव की कड़ी खेल ही है। शारीरिक शिक्षा को अहम बताते हुए कहा कि स्वास्थ की ओर ध्यान देने वाला व्यक्ति महान होता है। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में विशेष तौर से ध्यान दिया जाना समय की मांग है। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मेडल दिया गया। ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव, राजेश यादव, राकेश सिंह, रविश कुमार, सुमन्त यादव, योगेन्द्र शर्मा, राजीव कुमार सिंह, अलाउद्दीन अंसारी, अखिलेश सिंह, शिवशंकर तिवारी, राजेश प्रसाद,  मुमताज अहमद, अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।