Oplus_16908288
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की पहल पर जिले में दस वर्षों से निष्क्रिय पड़े बैंक खातों (एन्क्लेम्ड एसेट्स) के त्वरित एवं सुगम निस्तारण को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न बैंकों के अधिकारी, शाखा प्रबंधक तथा बड़ी संख्या में खाताधारक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने लम्बे समय से लंबित पड़े एन्क्लेम्ड डिपॉजिट्स की जानकारी साझा की तथा इन्हें वापस प्राप्त करने की सरल और सुरक्षित प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। लोगों को यह जानकारी दी गई कि कैसे वे अपने पुराने, निष्क्रिय खातों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उचित दस्तावेजों के माध्यम से दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ दिशांत चंद्रायन ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य खाताधारकों को उनके निष्क्रिय अथवा अघोषित खातों की जानकारी देना और उनकी मेहनत की कमाई को सुरक्षित तरीके से लौटाना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समय-समय पर अपने बैंक खातों का केवाईसी अपडेट कराते रहें और खातों का नियमित संचालन करते रहें, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या से बचा जा सके।
जिला अग्रणी प्रबंधक सुशील कुमार ने कहा कि यह पहल वित्तीय पारदर्शिता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी और आमजन को अपने वित्तीय अधिकारों के प्रति जागरूक बनाएगी। उन्होंने उद्गम (UDGAM) पोर्टल के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी, जिसके माध्यम से निष्क्रिय खातों की जानकारी प्राप्त करना और दावा प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।
शिविर में जिला शहरी विकास अभिकरण के अधिकारी श्री विनय गौतम ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, जबकि श्री विनोद सिंह ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर निष्क्रिय खातों के निस्तारित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत क्लेम से संबंधित दो लाख रुपये का चेक श्रीमती रीता यादव को प्रदान किया गया। बैठक में नाबार्ड के डीडीएम मोहित यादव सहित नीरज सिंह, संजय सिंह, राकेश पाठक, सूरज सिंह, अखिलेश सिंह समेत विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। खामपार थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब…
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)बरहज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अजयपुरा कृषक विद्यालय के संस्थापक को बरहज नगर…
स्टार महाराष्ट्र राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुए मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )पारधी समाज के…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 01 जनवरी 2026…
सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। थाना क्षेत्र सलेमपुर के देवारा पूर्व शामपुर निवासी मोहम्मद दानिश शोवेव…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बघऊच में आज ग्राम चौपाल…