मैनपुरी,(एजेंसी)मैनपुरी जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां बीएससी (विज्ञान संकाय) की पढ़ाई कर रही 23 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अंजलि के रूप में हुई है, जो गांव नगला दौलत की निवासी थी।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) फतेह बहादुर सिंह ने रविवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना शनिवार देर रात की है। अंजलि ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार वालों ने उसे उसके कमरे में लटका देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसएचओ ने बताया कि मृतका अंजलि बीएससी की छात्रा थी और फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिवार के सदस्यों ने भी किसी प्रकार की परेशानी या घरेलू तनाव की जानकारी नहीं दी है। उन्होंने बताया कि परिजन इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं और उन्होंने आत्महत्या के पीछे की वजहों के बारे में अनभिज्ञता जताई है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों की तह तक पहुंचा जा सके।
स्थानीय लोगों के मुताबिक अंजलि एक मेधावी छात्रा थी और किसी प्रकार की परेशानी में नहीं दिखती थी। उसके इस कदम से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी निष्पक्षता से की जाएगी और यदि किसी भी प्रकार की साजिश या मानसिक उत्पीड़न के संकेत मिलते हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हर पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा संगठन – तहसील अध्यक्ष विनय सिंह कुशीनगर (राष्ट्र…
पुलिस ने 7 ट्रैक्टरों को किया बरामद बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) । जनपद बहराइच के थाना…
पिथौरागढ़,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट पर…
श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई आयोजित बहराइच (राष्ट्र की…
एसटीएफ और कैसरगंज की पुलिस का सराहनीय कार्यवाही बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज थाना क्षेत्र…
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ युवकों ने ट्रेन से उतर रहे…