
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ।विकासखंड शिवपुर अंतर्गत न्याय पंचायत रामपुर धोबिया स्थित सघन सहकारी समिति में बतौर सचिव तैनात
शहाबुद्दीन खां काफी परिश्रम से महा सदस्यता अभियान के तहत अवाम को समिति से जोड़ने का कर रहे हैं कार्य। जो की सचिव व क्रय विक्रय समिति नानपारा से डायरेक्ट (क्षेत्र इटहा) शारदा प्रसाद शुक्ला तथा पूर्व प्रधान चौकसाहार अनुज कुमार द्वारा अधिकाधिक ग्रामीणों को महासदस्यता अभियान के तहत दिलाई गई सदस्यता।
वर्तमान समय में किसानों की आय बढ़ाने की मुहिम में डबल इंजन सरकार विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी से सघन सहकारी समितियां को जोड़ने में सक्रिय है,जिससे कि कृषकों को योजनाओं का सीधा लाभ मिले तथा युवाओं के लिए भी अवसर मिले।
इसी क्रम में चौकसाहार मे पूर्व प्रधान अनुज कुमार के प्रयासों से बी पैक्स सदस्यता अभियान चला कर अधिकार अधिक संख्या में जन अवाम को समिति का सदस्य बनाए जाने का कार्य प्रगति पर है।