Friday, November 14, 2025
Homeआजमगढ़देवरिया हत्याकांड को लेकर आजमगढ़ पुलिस अलर्ट

देवरिया हत्याकांड को लेकर आजमगढ़ पुलिस अलर्ट

आजमगढ़( राष्ट्र की परम्परा)
आजमगढ़ मऊ बॉर्डर पर रौनापार पुलिस ने चार चक्का वाहनों की सघन तलाशी की।
चेकिंग के दौरान नहीं मिला कोई खद्दर धारी ।
बता दें कि देवरिया जनपद में फतेहपुर कांड को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंच रहे हैं ।उस संबंध में रौनापार थाना अध्यक्ष संजय कुमार पाल आजमगढ़ मऊ बॉर्डर पर पहुंचकर चार चक्का वाहनों की सघन तलाशी किया। पुलिस के तलाशी लेने के पहले सपा के कार्यकर्ता विधायक गोरखपुर देवरिया अल सुबह ही चले गए थे।बता दें कि उसके बाद जीयनपुर, रौनापार बॉर्डर पर जीयनपुर थाना अध्यक्ष, बिलरियागंज थाना अध्यक्ष और महाराजगंज थाना अध्यक्ष सड़क के किनारे बैठकर खद्दर धारी नेताओं का इंतजार कर रहे थे । और गाड़ी की तलाशी कर रहे थे ।
वहीं रौनापार पुलिस तत्परता से सघन तलाशी करते हुए करीब 80-90 गाड़ियों की तलाशी लिए और पूछताछ किया। पुलिस के अचानक सड़क पर आने से आसपास के ग्रामीणों में एक चर्चा होने लगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments