खेल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए थे, लेकिन कंगारू टीम ने 22 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। यह 17 साल बाद एडिलेड में भारत की पहली वनडे हार है।
ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे मैथ्यू शॉर्ट (74 रन) और कूपर कोनोली (नाबाद 61 रन)। दोनों ने मिलकर मुश्किल हालात में शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई। 132 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद कोनोली ने धैर्यपूर्वक पारी खेलते हुए मैच को कंगारुओं के पक्ष में मोड़ दिया।
भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा (73 रन) और श्रेयस अय्यर (61 रन) ने अर्धशतक लगाए, जबकि अक्षर पटेल ने तेजतर्रार 44 रन जोड़े। मगर गेंदबाज 264 रन का स्कोर बचाने में नाकाम रहे। कप्तान शुभमन गिल के लिए यह वनडे सीरीज निराशाजनक रही — कप्तान के तौर पर उनकी पहली सीरीज हार।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में एडम जम्पा ने 60 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि जेवियर बार्टलेट ने 3 अहम विकेट झटके, जिनमें विराट कोहली का शून्य पर आउट होना भी शामिल रहा।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम कर ली, जबकि भारत अब तीसरे वनडे में प्रतिष्ठा बचाने उतरेगा।
हाई स्कूल की परीक्षा हर विद्यार्थी के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होती है। खासतौर पर…
आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में भयंकर चक्रवाती तूफान “मोंथा” ने तबाही मचा…
रुद्रपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में मौसम अब धीरे-धीरे बदलने लगा है। दिन…
उषा अर्घ्य के साथ हर घर में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ…
पूर्वांचल की धरती पर विज्ञान का उत्सव! दूसरे दिन 10 रॉकेट लॉन्च, बच्चों को मोहित…