दिव्यांग बच्चों को वितरित किए गए सहायक उपकरण

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बीआरसी, गौरी बाजार, देवरिया में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड (एलिम्को), कानपुर के सहयोग से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में कुल 113 बच्चों का परीक्षण किया गया, जिनमें से चयनित बच्चों को विभिन्न प्रकार के 133 सहायक उपकरण वितरित किए गए। इनमें ट्राईसाइकिल – 10, व्हीलचेयर – 20, बैसाखी – 14, रोलेटर – 4, एम.आर. किट – 18, ब्रेल किट – 4, स्मार्ट केन – 4, वॉकिंग स्टिक – 3, सीपी चेयर – 10, हियरिंग एड – 28 तथा कैलीपर – 18 शामिल हैं। उपकरण वितरण हेतु एलिम्को के प्रतिनिधि फैजल, आनन्द सिंह, अभिषेक, नरेन्द्र कुमार एवं गजेन्द्र कुमार द्वारा टोकन जारी किए गए।

जिला समन्वयक ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 4057 दिव्यांग बच्चे चिन्हित हैं, जिनमें से 4056 बच्चे परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत हैं। इन बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु जिले में 50 स्पेशल एजुकेटर एवं 01 फिजियोथेरेपिस्ट कार्यरत हैं, जो नियमित रूप से शैक्षिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस उपकरण वितरण शिविर का उद्देश्य उन बच्चों को सहायता प्रदान करना है, जिन्हें विद्यालय आने-जाने, देखने या सुनने में कठिनाई होती है। एलिम्को, कानपुर के सहयोग से यह उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि बच्चे इनका उपयोग करते हुए नियमित रूप से विद्यालय आएं और शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

इसी क्रम में आगामी शिविर 07 नवम्बर 2025 को बीआरसी रामपुर कारखाना तथा 08 नवम्बर 2025 को प्राथमिक विद्यालय पुरैना, सलेमपुर, देवरिया में आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी (प्रभारी) राज किशोर सिंह, बीआरसी गौरी बाजार/रुद्रपुर, संजय सिंह, दिनेश यादव, शशिकांत सिंह, स्पेशल एजुकेटर मनोज श्रीवास्तव, रीना सिंह, अभय कुमार शर्मा, रविभूषण वर्मा, राजेश कुमार, सत्य प्रकाश सिंह, अरविन्द कुमार, विनय कुमार एवं प्रदीप कुमार सिंह सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

महिलाओं के बिना स्वतंत्रता आंदोलन की कल्पना असंभव: प्रो. निधि चतुर्वेदी

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर…

4 hours ago

नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l नीति आयोग के अंतर्गत संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड (Aspirational Blocks Programme) के…

4 hours ago

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी पर भाषण व काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी (18…

4 hours ago

देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत…

4 hours ago

सलेमपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप, दो अलग-अलग शिकायतें प्रशासन तक पहुंचीं

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड सलेमपुर क्षेत्र में पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप…

5 hours ago

एनएफडीपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर मत्स्य पालक किसान उठायें लाभ : विजय

सीईओ ने मत्स्यजीवी एफएफपीसी का किया निरीक्षण, प्रगति के बारे में ली जानकारी बरहज, देवरिया(राष्ट्र…

5 hours ago