गांधी जी एवं शास्त्री जी के सिद्धान्तों व आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: महेंद्र सिंह तंवर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती जिले भर में हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई

डीएम ने महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर डीएम, एसपी व एडीएम ने वृक्षारोपण कर जनपदवासियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का दिया संदेश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी जी की 155वीं एवं इमानदारी व सादगी के प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 120वीं जयंती श्रद्धा, सम्मान एवं हर्षाेल्लास के वातावरण में कलेक्ट्रेट में मनायी गयी।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा प्रातः 08.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट के अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों एवं छात्र/छात्राओं के साथ राष्ट्रगान गाते हुए देश की एकता, अखण्डता एवं अहिंसा की शपथ दिलायी गई।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जय प्रकाश सहित सभी अधिकारीगणों, कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों एवं अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों नें महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुये पुष्प अर्पित किया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रट में आयोजित विचार गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों, समाजसेवियों, पत्रकारों को गांधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पावन अवसर पर बधाई एवं उनके पधारने का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर नें अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के सिद्धान्तों एवं आदर्शों के व्यहारिक पक्ष को आत्मसात करना ही उनके प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धा होगी।
उन्होंने गांधी जी के अहिंसात्मक नेतृत्व शैली, विचारधारा, सत्यनिष्ठा, देशभक्ति एवं शास्त्री जी के आत्मबल तथा साहस पर प्रकाश डालते हुये उपस्थित लोगों से इन महापुरुषों की जीवन शैली एवं कार्यशैली से सीख लेकर उसे अपनी कार्यशैली में शुमार करने हेतु प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी इच्छाशक्ति के धनी थे, विपरित परिस्थितियों में भी इन महापुरूषों ने अपने धैर्य, साहस एवं आत्मबल से देश और समाज को नई दिशा देने, देश के नागरिकों में आत्मनिर्भरता का जज्बा भरने का अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी एक व्यक्ति न होकर “व्यक्तित्व” थे, उनके कार्य कुशलता अपने आप में अद्वितीय थी। इसीलिए आज हम सब उन्हें महापुरुष के रूप में याद करते हैं। उन्होंने गांधी जी के तीन महत्वपूर्ण आंदोलनों “असहयोग आंदोलन” “सविनय अवज्ञा आंदोलन” एवं “अंग्रेजों भारत छोड़ो” आंदोलन के तरीकों एवं सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि जब भी कोई समस्या हो तब हम सबको इन महापुरुषों के विचारों की ऊर्जा से ऊर्जावान रहकर कार्य करना है तथा समय के अनुसार हमें हर समस्या को अपने उपलब्ध संसाधनों से हल करने की कोशिश करना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा ‘‘ स्वच्छता ही सेवा ’’ गॉधी जी की ‘‘स्वच्छता’’ के प्रति सोच का परिणाम है। उन्होंने उपस्थित लोगों से इस अवसर पर गॉधी जी को श्रद्धाजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति उनके विचार को साकार किये जाने और उस पर व्यवहारिक रूप से अमल करने की आवश्यकता पर बल देते हुए स्वच्छांजलि के प्रति प्रेरित किया।
बीउन्होंने कहा कि स्वच्छता की शुरूआत खुद से एवं अपने घर से शुरू होती है, हमसब जिस प्रकार अपने घर साफ सुथरा रखना चाहते है उसी प्रकार अपने गॉव, शहर एवं सार्वजनिक स्थलों को भी स्वच्छ रखने का संकल्प लेना है।
अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने इस अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश, मानवता एवं समाज के हर वर्ग के सच्चे विकास के प्रति गांधीजी एवं शास्त्री जी की सोच को आज के परिवेश में वर्तमान सरकार के निर्देशन और मार्गदर्शन में विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से साकार किया जा रहा है। उन्होंने विभागीय योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कराए जा रहे विकास कार्यों से जोड़ते हुए जनपद में हो रहे कार्यों की विकासगत रूपरेखा से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाना और शासन की मंशा के अनुरूप समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब व्यक्ति का उत्थान करना और उसे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाजिक विकास की मुख्य धारा से जोड़ना तथा महात्मा गॉधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के सपनों का भारत का निर्माण करने में सत्यनिष्ठा के साथ अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजलि होगी।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान सहित देश भक्तिगीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर समाज सेवी/वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार गुप्ता, सुभाष यादव सहित अन्य वक्ताओं ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के कर्मों, सिद्धान्तों और उनकी सरल जीवन शैली पर विभिन्न तरीकों और उदाहरणों को प्रस्तुत करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों में अहिंसात्मक दृढ़ता, सादगीपूर्ण परन्तु महत्वाकांक्षी व्यक्तित्व, उनका जीवन दर्शन आदि पर अपने विचार व्यक्त करते हुये वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विगत मगहर महोत्सव आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में अपर जिलाधिकारी सहित प्रदीप त्रिपाठी, रंजीत गुप्ता, कृष्णा एवं अभिनव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महात्मा गाँधी की जयंती के उपलक्ष पर “एहसास डे केयर सेंटर” के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में दिव्यांगजनों हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों को उनके चिकित्सा के लिए निरामया योजना के अंतर्गत हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया जिसमें एहसास डे केयर सेंटर संत कबीर नगर के निदेशक आनंद कुमार त्रिपाठी, संतोष कुमार के साथ लाभार्थी का नाम आयुष कुमार मिश्र, चंदन कुमार, नूर फातिमा, मंशिका, फैज खान, मोहम्मद साजिद दिव्यांगजन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
तत्पश्चात गांधी जी एवं शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व अपर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने 02 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2024 तक ” सड़क सुरक्षा पखवाड़ा ” बनाए जाने हेतु “यातायात जागरूकता अभियान” के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत एआरटीओ प्रियंवदा सिंह के नेतृत्व में जनपद में अभियान चलाकर सुरक्षित यातायात के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार शिवकुमार गुप्ता, सुभाष यादव, अपर उप जिलाधिकारी अरुण वर्मा, उप जिलाधिकारी संजीव राय, डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट डॉ0 सुनील कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला होमगार्ड कमांडेंट शैलेंद्र मिश्र, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सतीश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट बद्री प्रसाद श्रीवास्तव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित कलेक्ट्रेट परिसर के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण सहित विद्यालयों के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

rkpnews@desk

Recent Posts

ईडी की बड़ी कार्रवाई : 1,396 करोड़ बैंक धोखाधड़ी मामले में ओडिशा व्यवसायी पर शिकंजा ,करोड़ों की लग्जरी कारें व नकदी जब्त

भुवनेश्वर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1,396 करोड़ रुपये की कथित बैंक…

3 minutes ago

ईडी की बड़ी कार्रवाई : 1,396 करोड़ बैंक धोखाधड़ी मामले में ओडिशा व्यवसायी पर शिकंजा,…

18 minutes ago

पंजाब में बाढ़ से हालात बिगड़े, 24 की मौत, लाखों एकड़ फसलें डूबीं

चंडीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पंजाब में रविवार को बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो…

27 minutes ago

अकबरपुर में नवनिर्मित सीवर टैंक बना मौत का कुंआ, जहरीली गैस से तीन की मौत, एक गंभीर

कानपुर देहात (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के अकबरपुर क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक हादसा…

1 hour ago

अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, बोले– “चीन पर बढ़ती निर्भरता से देश में बढ़ रही बेरोजगारी”

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के…

2 hours ago

उत्तर प्रदेश में आठ आईपीएस अफसरों के तबादलेकानपुर देहात और श्रावस्ती के एसपी सहित कई जिलों में फेरबदल

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश शासन ने देर रात पुलिस महकमे में बड़ा…

2 hours ago