Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआकांक्षात्मक विकास खण्डों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, विशुनपुरा ब्लॉक को मिल सकते...

आकांक्षात्मक विकास खण्डों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, विशुनपुरा ब्लॉक को मिल सकते हैं 1.50 करोड़ रुपये


जिलाधिकारी कुशीनगर ने दी जानकारी, संभावित कार्यों का ब्यौरा मांगा गया

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्डों के सर्वांगीण विकास के लिए उत्तर प्रदेश आकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम (UP ABP) संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के 108 आकांक्षात्मक विकास खण्डों में मार्च 2024 से मार्च 2025 के दौरान प्रगति को 50 प्रमुख इंडीकेटर्स के आधार पर मापा जाएगा। इन मानकों के आधार पर वार्षिक ओवरऑल और विषयगत डेल्टा रैंकिंग के अनुसार चयनित ब्लॉकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश सरकार ने कुल 20 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन धनराशि का प्रावधान किया है। यह राशि राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले या अन्य अर्ह आकांक्षात्मक विकास खण्डों को उपलब्ध कराई जाएगी। कुशीनगर जनपद के सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि कृषि एवं संबद्ध सेवाएं विषयगत क्षेत्र में विशुनपुरा विकास खण्ड की वार्षिक डेल्टा रैंकिंग के आधार पर उसे 1.50 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रस्तावित की गई है। यह प्रस्ताव इस समय शासन स्तर पर विचाराधीन है। उन्होंने यह भी बताया कि शासन द्वारा यह अपेक्षा की गई है कि संभावित अर्ह विकास खण्डों को मिलने वाली इस प्रोत्साहन राशि से किए जाने वाले संभावित कार्यों की सूचना निर्धारित प्रारूप पर नियोजन विभाग को एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराई जाए। यह योजना आकांक्षात्मक ब्लॉकों में समग्र विकास को गति देने की दिशा में सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments