
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को दुदही विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रकबा दुलमापट्टी स्थित, कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर में स्पोर्टिंव सुपरविजन किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों के अधिगम स्तर के उन्नयन के लिए शिक्षकों से चर्चा कर सुझाव दिया।
एआरपी ने निपुण लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने हेतु सुझाव के क्रम में शिक्षकों को निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से छात्रों के सतत आंकलन, प्रत्येक माह निपुण से संबंधित आंकलन व उसका डेटा संग्रहित करने, छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करने व संदर्शिका में दिए गए, निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षण कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि दुदही विकास खण्ड को जनपद में सर्वप्रथम निपुण ब्लाक बनाने के लिए शिक्षक अपना शत प्रतिशत योगदान सुनिश्चित करें। गतिविधि के माध्यम से उच्च प्राथमिक कक्षा के छात्रों को प्रकाश संश्लेषण की जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया तब होती है, जब हरे पौधे प्रकाश की ऊर्जा का इस्तेमाल कार्बन डाइऑक्साइड और पानी को कार्बोहाइड्रेट में बदलने के लिए करते हैं।क्लोरोफिल द्वारा प्रकाश ऊर्जा का अवशोषण किया जाता है, प्रकाश संश्लेषण का एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण उप-उत्पाद ऑक्सीजन है, जिसपर अधिकांश सजीव निर्भर होते हैं। इस दौरान प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह, धनन्जय मिश्र, नन्हे प्रसाद, अनीता देवी, सहाना, रोमा, चांदनी, ज्योति, जोहरा आदि मौजूद रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!