
समस्तीपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के रमैया गांव में मंगलवार की देर रात 20 से 25 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने यूथ आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं उजियारपुर लोकसभा से प्रत्याशी रहे अमरेश राय के घर पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमलावरों ने घर पर जमकर फायरिंग की, सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अमरेश राय ने बताया कि इस हमले में इलाके के ही एक कुख्यात आपराधिक परिवार का हाथ है, जो 1988 में उनके पिता की हत्या के मामले में भी आरोपी रह चुका है। बताया जा रहा है कि इसी परिवार के कुछ लोगों ने बाहरी अपराधियों के साथ मिलकर हमला किया।
फायरिंग की आवाज सुनकर अमरेश राय घर के भीतर छुप गए, जिससे उनकी जान बच सकी। करीब 15 मिनट तक बदमाश इलाके में दहशत फैलाने के बाद आराम से फरार हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।
अमरेश राय ने कहा कि उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा देने और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि अमरेश राय ने 2024 लोकसभा चुनाव में आरजेडी से अलग होकर उजियारपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। हालांकि चुनाव के बाद वे दोबारा आरजेडी की गतिविधियों में सक्रिय हो गए हैं और अक्सर तेजस्वी यादव के कार्यक्रमों में मंच पर नजर आते हैं।