July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एल एन इंग्लिश हाई स्कूल ,भांडुप का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) बापूजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित एल एन इंग्लिश हाई स्कूल, तुलशेत पाड़ा,भांडुप का वार्षिकोत्सव कालीदास हाल, मुलुंड प. पर धूमधाम से समारोह पुर्वक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और ट्रस्टी अखिलेश सिंह एवं ललिता सिंह की देख रेख में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबुलाल सिंह, संजय शर्मा (महामंत्री भांडुप भाजपा), डॉ.सचिन सिंह (महासचिव महाराष्ट्र कांग्रेस उत्तर भारतीय सेल), बबिता गुप्ता, शरीफ खान(सचिव उ.भा.सेल महाराष्ट्र कांग्रेस),समाजसेविका चारुशिला समजिस्कर, संदीप वर्मा (व्यवसायी),शिक्षाविद चंद्रवीर यादव, के आर सिंह, स्वामीनाथ मिश्रा,बाबुल नाथ दूबे,राकेश मिश्र, जयबाला सिंह, नरेंद्र कौर, का सत्कार शाल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अखिलेश सिंह एवं ललिता सिंह ने स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के भांडुप एवं टिटवाला ब्रांच के शिक्षकों का सत्कार अतिथियों द्वारा किया गया।
समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण वातावरण में नृत्य गीत एवं नाटक प्रस्तुत कर मनमोहन दृश्य प्रस्तुत किया।