
बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने सबका मन मोहा
बहराइच (बहराइच राष्ट्र की परम्परा) कोविड काल के बाद अबकी बार ए जी सी स्कूल ने अपना 26वां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया। मुख्य अतिथि को छात्रों द्वारा कलर ऑनर दिया गया।
मंच को ईश्वर को समर्पित गीत “आशा की किरण “स्कूल के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं द्वारा प्रारंभ किया गया । तत्पश्चात नर्सरी क्लास वा केजी क्लास द्वारा गीत और नृत्य, केजी दो द्वारा फैंसी ड्रेस, कक्षा एक द्वारा नेपाली नृत्य, कक्षा दो द्वारा नाटक पिता का प्रेम, कक्षा तीन द्वारा राजस्थानी नृत्य, जूनियर छात्रों द्वारा नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा तथा सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव तथा डांड्या नृत्य, कक्षा चार द्वारा सामूहिक गीत, कक्षा पांच द्वारा नाटक पेड़ बचाओ बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया। अपने अपने कक्षा में प्रथम,द्वितीय, तृतीय,चतुर्थ व पांचवें स्थान आए छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अन्त में स्कूल की प्रधानाचार्य जेनिफर रेंबल ने अभिभावकों को सम्बोधित करती हुई स्कूल बजट पेश किया, स्कूल के शिक्षक और कार्यालय स्टाफ व अन्य कर्मचारियों की स्कूल की तरक्की में योगदान की प्रसंशा की। मंच का संचालन करते हुए अपनी शेर शायरी से शिक्षक योगेंद्र शुक्ल ने सबका मन मोह लिया । सह संचालिका सरल राणा ने बेहतरीन उदघोष किया। कार्यकर्म में अभिभावक भारी संख्या में मौजूद रहे। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस