सिकंदरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार की सुबह टाटा मैजिक खरीद दरौली घाट पर सब्जी उतार कर वापस आते समय पांचवें पीपा पर अनियंत्रित होकर के दाहिने तरफ घाघरा नदी में पलट गई जिसमें चालक संदीप राजभर निवासी तिलौली अपनी जान बचाकर किसी तरह नदी तैयार कर निकल गया लेकिन गाड़ी मालिक का भाई हर्नाटांड़ निवासी अंकित कुमार अपने को नहीं बचा सका और घाघरा नदी में समाहित हो गया पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार खोज कर रही थी अंकित का शव कहीं मिल जाए लेकिन नहीं मिला छठवें दिन पुरुषोत्तम पट्टी गांव के उसे पर बिहार के लोग मछली मार रहे थे तब तक अंकित का शव दिखाई दिया मछली मारने वाले लोगों के द्वारा इसकी सूचना सिकंदरपुर थाने को दी गई क्योंकि सिकंदरपुर थाने के सिपाहियों के द्वारा वहां के लोगों को बताया गया था और अंकित का हुलिया बताया गया था तथा कपड़ा भी कपड़ा और होलिया से अंकित की पहचान करते हुए लोगों लोगों के द्वारा इसकी सूचना थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर विकास चंद पांडे को दी विकासानंद पांडे के द्वारा अपने माता को भेज कर स्टीमर से अंकित के शॉप को थाने लाकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन देर शाम तक अंकित का पोस्टमार्टम नहीं हुआ और उनके परिजन घर वापस आ गए परिजन को देखकर माता रामेसवारी देवी,भाई 25 वर्षीय सुधीर 28 वर्षीय लालू 36 वर्षीय अजय 33 वर्षीय जय दहाड मार कर रोने लगे अंकित मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था पूरा गांव में मातम छाया हुआ
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिले में पहली बार खगोल विज्ञान पर केंद्रित तीन दिवसीय विशेष…
सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मां भगवती की महिमा अपरंपार है, उनके इच्छा से ही सृष्टि…
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कृषि विभाग…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। विकसित उत्तर प्रदेश@2047 शिक्षा एवं कौशल विकास महाचर्चा में दीनदयाल उपाध्याय…
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l बढ़ौना हर्दो से लेकर देऊबारी और सतराव को जोड़ने वाली सड़क 7…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोठीभार बुधवार की देर शाम सबया हाला के पास हुए दर्दनाक…