पशुओं के इलाज में जा रही गाढ़ी कमाई
चंदौली(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के सकलडीहा विकास खण्ड अंतर्गत डेढगावां में कई दशकों से बना राजकीय पशु चिकित्सालय पिछले डेढ़ साल से चिकित्सक विहीन पड़ा है, क्षेत्र के दर्जन भर गावों के पशुपालक उचित इलाज न मिलने के कारण मजबूरन झोलाछाप चिकित्सकों का सहारा ले रहे हैं। जिसमें उनकी गाढ़ी कमाई चली जा रही है।
इस संबंध में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के वाराणसी युवा मण्डल अध्यक्ष पिंटू पाल ने बताया कि उक्त समस्या को लेकर वह ब्लॉक के अधिकारियों ,जनप्रतिधियों और जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक और मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया है लेकिन अभी तक केवल आश्वासन ही मिलता रहा है।
निजी तौर पर यहां के लिए अभी तक कोई चिकित्सक नियुक्त नहीं किए गए. जल्द ही चिकित्सक की तैनाती की मांग की. उन्होनें आगे कहा कि डेढगावां राजकीय पशु चिकित्सालय पर लगभग दर्जन भर से अधिक, पशुपालक पशुओं को दवा कराने को लेकर रोज आते हैं लेकिन चिकित्सक के नहीं मिलने पर वह औधे मुंह वापस लौट जाते है. जल्द चिकित्सक नियुक्त नहीं किए गए तो वह बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस बाबत के पत्रकार का मुख्य पशु चिकित्साधिकारी योगेश कुशवाहा ने कॉल रिसीव नहीं किया।
सिकंदरपुर तहसील सबसे फिसड्डी बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नवाचार और प्रतिभा को मंच देने वाली…
बरहज /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड बरहज ग्राम नावापार से भड़सरा गाँव होते हुए…
सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नवरत्नपुर कस्बे की सड़कों पर आवारा पशुओं की भरमार आम जनमानस…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश मऊ सुनील…
सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर पर उठे गंभीर सवाल मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। कुर्ला एल-वार्ड मनपा कार्यालय…
बैठक के दौरान कुछ पदाधिकारियों का किया गया दायित्व परिवर्तन देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विश्व…