पशुओं के इलाज में जा रही गाढ़ी कमाई
चंदौली(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के सकलडीहा विकास खण्ड अंतर्गत डेढगावां में कई दशकों से बना राजकीय पशु चिकित्सालय पिछले डेढ़ साल से चिकित्सक विहीन पड़ा है, क्षेत्र के दर्जन भर गावों के पशुपालक उचित इलाज न मिलने के कारण मजबूरन झोलाछाप चिकित्सकों का सहारा ले रहे हैं। जिसमें उनकी गाढ़ी कमाई चली जा रही है।
इस संबंध में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के वाराणसी युवा मण्डल अध्यक्ष पिंटू पाल ने बताया कि उक्त समस्या को लेकर वह ब्लॉक के अधिकारियों ,जनप्रतिधियों और जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक और मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया है लेकिन अभी तक केवल आश्वासन ही मिलता रहा है।
निजी तौर पर यहां के लिए अभी तक कोई चिकित्सक नियुक्त नहीं किए गए. जल्द ही चिकित्सक की तैनाती की मांग की. उन्होनें आगे कहा कि डेढगावां राजकीय पशु चिकित्सालय पर लगभग दर्जन भर से अधिक, पशुपालक पशुओं को दवा कराने को लेकर रोज आते हैं लेकिन चिकित्सक के नहीं मिलने पर वह औधे मुंह वापस लौट जाते है. जल्द चिकित्सक नियुक्त नहीं किए गए तो वह बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस बाबत के पत्रकार का मुख्य पशु चिकित्साधिकारी योगेश कुशवाहा ने कॉल रिसीव नहीं किया।
“ईश्वर की कृपा से बची ज़िंदगी: मेरठ में सड़क हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत…
भारतीय समाज और संस्कृति में 19 अक्टूबर के योगदान 19 अक्टूबर का दिन इतिहास में…
19 अक्टूबर का दिन विभिन्न युगों और संस्कृतियों में अनेक महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह रहा…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्वर्गीय रवीन्द्र किशोर शाही (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जनसंघ एवं पूर्व मंत्री)…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा) धनतेरस और दीपावली जैसे प्रकाश और उल्लास के त्योहारों को शांतिपूर्ण…
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। उ०प्र० ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का आयोजन शासन के निर्देशानुसार दिनांक…