December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पशुपालक ना हो परेशान,लगातार करवाया जा रहा वैक्सीनेशन- सीवीओ डॉक्टर जयप्रकाश

शाजहाँपुर (राष्ट्र की परम्परा)
लंपी वायरस के संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद शोबान से जानकारी चाही,तो बोलें की वह तो मदनापुर के डॉक्टर हैं।
आपको बताते चले कि जैतीपुर-क्षेत्र में लंपी वायरस के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है। काफी संख्या में गो वंशीय पशु इस बीमारी से पीड़ित है।वहीं पशुपालन विभाग टीकाकरण का दावा कर रहा है। लेकिन क्षेत्र के जगत पिपरथना, सरसवा,भिटारा,करकौर, जिगनिया, पलिहुरा,अमईपुर सड़ा आदि गांव के ग्रामीणों ने बताया कि वैक्सीनेशन तो दूर की बात पशुओं का इलाज तक नसीब नहीं हो रहा है। भिटारा के दीपक मिश्रा ने उप जिलाधिकारी से शिकायत कर गांव में वैक्सीनेशन व पशुओं का इलाज करवाए जाने की मांग की हैं,बताया कि उनके गांव में दर्जनों पशु लंपी बीमारी से पीड़ित हैं,टीकाकरण व इलाज जल्द से जल्द किया जाय। वहीं करकौर के रामनिवास गुर्जर ने बताया कि उनका पालतू बैल लंपी बीमारी से पीड़ित है।प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करवा रहे हैं। गांव में टीकाकरण नहीं हुआ हैं। इस संबंध में जब पशु चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मोहम्मद शोबान से जानकारी लेनी चाही, तो देने से इनकार कर दिया और कहा वह तो मदनापुर का डॉक्टर हैं।वहीं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जयप्रकाश ने बताया जिले में डॉक्टरों व अन्य स्टाफ काफी कमी है।फिर भी लगातार क्षेत्र में वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है।कहीं भी सूचना मिलने पर टीम भेजी जा रही है।वह खुद स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।पशु पालक परेशान ना हो।लंपी बीमारी से पीड़ित पशु को अन्य पशुओं से दूर रखें।बचाव ही कारगर तरीका है।

फोटो परिचय- लंपी बीमारी को लेकर जैतीपुर क्षेत्र में वैक्सीनेशन करती पशुपालन विभाग की टीम।