विकास के दावों के बीच वार्ड छह में बदहाल ज़िंदगी

दर्जनभर भूमिहीन परिवार आज भी खुले आसमान तले

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर नगर में विकास और गरीब कल्याण को लेकर किए जा रहे दावों की पोल वार्ड नंबर छह की जमीनी हकीकत खोलती नजर आ रही है। रेलवे माल गोदाम के आसपास वर्षों से दर्जनभर से अधिक भूमिहीन परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। न इनके पास अपनी जमीन है और न ही रहने के लिए कोई पक्का आशियाना। प्लास्टिक की चादरों, तिरपाल और बांस-बल्ली से बनी झोपड़ियों में ये परिवार बरसात, ठंड और भीषण गर्मी झेल रहे हैं।करीब पचास लोगों की आबादी वाली इस बस्ती में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हैं। दिहाड़ी मजदूरी ही इन परिवारों की आजीविका का एकमात्र सहारा है। काम मिला तो चूल्हा जलता है, नहीं मिला तो भूखे पेट रात गुजारनी पड़ती है। बीमारी की स्थिति में इलाज कराना इनके लिए बड़ी चुनौती बन जाता है। कुछ परिवारों के पास ही आयुष्मान कार्ड है, जबकि अधिकांश लोग सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं।खुले आसमान के नीचे पल रहे बच्चों का भविष्य भी चिंता का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें –असलहा सटाकर सर्राफा कारोबारी से लाखो के सोने व चांदी के जेवरात की छिनैती

संसाधनों की कमी और आर्थिक तंगी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई बच्चों को स्कूल जाने की बजाय मजदूरी करनी पड़ती है। अभिभावकों का कहना है कि जब दो वक्त की रोटी जुटाना ही मुश्किल हो, तो बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना बेहद कठिन हो जाता है।बस्ती में रहने वाले शिव सागर जयसवाल का आरोप है कि क्षेत्र के स्थायी मतदाता होने के बावजूद उन्हें आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, वृद्धावस्था व विधवा पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिला। कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिले। काला देव तिवारी का कहना है कि चुनाव के समय ये परिवार केवल वोट बैंक बनकर रह जाते हैं।वहीं विजयंती देवी और दुर्विजय तिवारी ने प्रशासन से मांग की है कि सर्वे कराकर सभी भूमिहीन परिवारों को आवासीय पट्टा दिया जाए और पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि लेखपाल को मौके पर भेजकर कंबल व अन्य आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं तथा पात्र परिवारों को योजनाओं से जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।

rkpnews@desk

Recent Posts

मुजफ्फरपुर में आंगनबाड़ी सेविका से 47 हजार की झपटमारी, बाइक सवार बदमाश फरार

मुजफ्फरपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े हुई…

7 minutes ago

दही चूड़ा भोज मंच पर लालू–तेज प्रताप, तेजस्वी की गैरहाजिरी बनी चर्चा

लालू-तेज प्रताप की सियासी मुस्कान, दही-चूड़ा भोज में दिखा नया राजनीतिक संदेश पटना (राष्ट्र की…

19 minutes ago

लापता बच्चों की सुरक्षित बरामदगी में पुलिस, मीडिया और समाज की संयुक्त जीत

चितरपुर पहाड़ियों से सकुशल मिले मासूम: 13 दिन बाद रजरप्पा पुलिस को बड़ी सफलता रांची…

34 minutes ago

आग तापते समय महिला झुलसी, हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। ठंड से बचने के लिए आग ताप रही एक महिला अचानक हुए…

54 minutes ago

सुबह-सुबह सांसद के घर आग से मचा हड़कंप, जांच जारी

🔥 बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद के आवास में आग, समय रहते टली बड़ी अनहोनी…

1 hour ago

New Tata Punch Facelift लॉन्च: बोल्ड डिजाइन, टर्बो इंजन और 5-स्टार सेफ्टी के साथ 5.59 लाख से शुरू कीमत

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। Tata Motors ने भारतीय बाजार में New Tata Punch Facelift…

1 hour ago