महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना खंडी चौरा गांव में सुबह उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब ग्रामीणों ने बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित अवस्था में देखा। गांव में लगी इस प्रतिष्ठित प्रतिमा से छेड़-छाड़ की घटना ने लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, बीती रात अराजक तत्वों द्वारा प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया, जिसकी जानकारी सुबह करीब 10 बजे मिली। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश करार देते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया।
सूचना मिलते ही घुघली पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। पुलिस ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें शांत रहने की अपील की।
घुघली थानाध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से नई अंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर दी गई है, और गांव का माहौल अब पूरी तरह शांत है। उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)रेल प्रशासन द्वारा काशी में आयोजित काशी तमिल संगमम में आने वाले अतिथियों…
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी आशीष जैन के निर्देशन में एवं मंडल कीड़ा अधिकारी…
आधा दर्जन लोग हुए गिरफ्तार मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)सहायक श्रम आयुक्त स्कन्द कुमार ने बताया कि प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश…
अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, लूट की 01 मोटरसाइकिल व रूपया…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने परतावल मंडी का औचक निरीक्षण कर धान क्रय…