Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedअमरनाथ यात्रा सम्पन्न, अंतिम दिन 6 हजार श्रद्धालुओं ने किए हिम शिवलिंग...

अमरनाथ यात्रा सम्पन्न, अंतिम दिन 6 हजार श्रद्धालुओं ने किए हिम शिवलिंग के दर्शन

श्रीनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में वार्षिक यात्रा के अंतिम दिन रविवार को 6,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन किए। अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष 4 लाख 14 हजार से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा में शामिल हुए।

यात्रा के अंतिम दिन भी भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सुबह से ही बालटाल और पहलगाम मार्ग से यात्री पवित्र गुफा की ओर रवाना होते रहे। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष की कुल यात्री संख्या 4.14 लाख रही, जबकि पिछले वर्ष 5.10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा के दर्शन किए थे। मौसम की अनिश्चितता और अन्य कारणों के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह पूरे यात्रा काल में बना रहा।

गौरतलब है कि हर वर्ष श्रावण मास में आयोजित होने वाली अमरनाथ यात्रा देश-विदेश से लाखों शिव भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है। पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से बनने वाला हिम शिवलिंग भगवान भोलेनाथ के दिव्य स्वरूप के रूप में पूजा जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments