

साथ हीं शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)l महाराष्ट्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कुर्ला विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष एवं कुशल समाजसेवी अजय शुक्ला ने उन्हें न केवल बधाई दी, बल्कि पारंपरिक तरीके से उनका सम्मान भी किया।
इस अवसर पर अजय शुक्ला ने फडणवीस को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और शाल ओढ़ाकर उनके प्रति आदर प्रकट किया।
अजय शुक्ला ने कहा की फडणवीस का नेतृत्व युवाओं और समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। मैं उनके स्वस्थ, सफल और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।”इस भावपूर्ण मुलाकात के दौरान उनके अंदर उत्साह का माहौल रहा। उन्होने ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कर उन्हें जन्मदिन की ढेंरो शुभकामनाएं दीं।
