December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रशिक्षण के लिए किसानों के रेशम फार्म पहुंचे कृषि वैज्ञानिक

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । आचार्य नरेंद्र देव कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज,अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच पर कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 21 दिवसीय माली प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को कृषि विज्ञान केन्द्र, नानपारा, बहराइच, राजकीय उद्यान पार्क रिसिया, प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्र में रेशम फार्म कल्पीपारा का किसानों के साथ भ्रमण किया गया।
यह भ्रमण केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष की अगुआई में किया गया, भ्रमण दल को डॉ प्रमोद कुमार सिंह द्वार दल को सभी स्थानो पर ले कर गए। स्वर्ण जयंती पार्क में उद्यान विभाग के खुशीराम द्वारा विभिन्न प्रकार की पौधों की कटिंग, बडिंग, शोभाकारी एवं हाई-टेक नर्सरी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी के साथ प्रतिभागियों को अध्ययन तकनीकियों से अवगत कराया गया तथा बागवानी से आच्छादित प्रक्षेत्रों का अवलोकन कराया गया।कृषि विज्ञान केन्द्र नानपारा पर डॉ अरुण कुमार ने प्रक्षेत्र पर उगाई विभिन्न फसलों प्रजातियों के बारे एवं मदर आचार्ड की विस्तृत जानकारी दी व श्रावस्ती कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्य क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक आरिफ सिद्दीकी ने जरबेरा की खेती के बारे में विस्तृत एवं व्यावहारिक जानकारी दी।रेशम फार्म, कल्पीपारा के सहायक निदेशक डॉ एम के सिंह ने रेशम उत्पादन के विभिन्न पहलुओं के बारे में एवं प्रयोग के बारे में बताया। मक्का फसल अनुसंधान केन्द्र प्रथम बहराइच के प्रभारी अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह ने मक्का की विभिन्न प्रजातियां एवं उनके उत्पादन तकनीक के बारे में जानकारी दी साथ ही साथ मौसम वेधशाला का अवलोकन कराया ,भ्रमण के दौरान निधि, आराधना, जिया हुलक, दिनेश, अमरीश, संजीव, महेश, विनोद, अजय कुमार आदि रहे।