
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पंचायती धर्मशाला में अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई,इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ श्याम सुन्दर अग्रवाल एवं शंकर प्रसाद पंसारी ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करके किया इसके पश्चात् महाराजा अग्रसेन की विधिवत सामूहिक आरती की गई ।इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरांश अग्रवाल को मिला जबकि द्वितीय स्थान पर सारांश अग्रवाल रहे एवं तीसरे स्थान पर आदविक अग्रवाल का चयन किया गया। इसके अलावा सीनियर वर्ग में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मारवाड़ी गाने पर डांस करने वाली अनन्या अग्रवाल को प्रथम स्थान, परी अग्रवाल को दूसरा स्थान एवं मनसा अग्रवाल को तीसरा स्थान प्रदान किया गया, जबकि जूनियर वर्ग के लिए सांहवी अग्रवाल को प्रथम स्थान, दिव्या अग्रवाल को द्वितीय एवं आध्या मित्तल को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
इसके अलावा पयागपुर निवासी अवनीश अग्रवाल की पुत्री सुहानी अग्रवाल को पूरे उत्तराखंड में बास्केटबॉल के लिए प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया इसी प्रकार हर्षिता माहेश्वरी को असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने पर विशेष पुरस्कार दिया गया, इसके अलावा मारवाड़ी समाज के ही मेधावी छात्र-छात्राओं पार्थ शर्मा, सुहानी अग्रवाल, विभोर अग्रवाल एवं आयुष अग्रवाल को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अवार्ड प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महेश नोसारिया ने किया इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विष्णु मित्तल, राकेश केडिया, अवनीश पंसारी, मौजूद रहे ,इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद सांवरमल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मेधावी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया जबकि निर्णायक मंडल के रूप में आनंद बिहारी , श्यामजी, मंगल प्रसाद शर्मा एवं श्याम सुंदर श्रीवास्तव मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस