कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार, विशेष अभियान अंतर्गत मंगलवार को जनपद के उच्च प्राथमिक (संविलियन 1-8) विद्यालय मठिया, जय किशुन पडरौना में महिला शक्ति केन्द्र एवं वन स्टाप सेन्टर द्वारा राष्ट्रीय जेण्डर अभियान के अन्तर्गत वन स्टाप सेन्टर पर उपलब्ध करायी जा रही सुविधाएँ, जैसे-एक छत के नीचे पीडित महिलाओं को परामर्श सहायता, कानूनी सहायता, मेडिकल सहायता, 05 दिवस का सेल्टर आदि सुविधाओं तथा उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) उoप्रo मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के विषय में जानकारी दिया गया एवं महिला हेल्प लाईन न0-1090 चाइल्ड हेल्प लाईन न0-1098 पुलिस हेल्प लाईन न०- 112 एवं यौन उत्पीडन की रोकथाम, घरेलू हिंसा के रोकथाम बाल विवाह जैसे कुप्रथा पर जागरूक किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के सुनिता चौहान प्रधानाध्यापक, सुनिल कुमार पाण्डेय हेड मास्टर, प्रतिभा सिंह महिला कल्याण अधिकारी, निवेदिता पाण्डेय केस वर्कर वन स्टाप सेन्टर, गंगाधर मिश्रा वन स्टाप सेन्टर आदि उपस्थित रहें।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज