Categories: Uncategorized

उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन धरना टला

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

अनिश्चितकालीन धरना स्थल पहुंची उपजिलाधिकारी पहुंचकर अखिल भारतीय किसान सभा की तरफ से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन लिया। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय को सौंपा
धरने पर बैठे सभी साथियों से वार्ता करते हुए उपजिलाधिकारी सलेमपुर ने कहा कि मेरे द्वारा अपने स्तर से आप की मांगों को जिला प्रशासन तक भेजने का काम करूंगी और जितना जल्द से जल्द हो सके सलेमपुर – प्यासी मार्ग रामपुर – मगहरा मार्ग लार – भैंसही मार्ग हरिया कुमार पट्टी से लेकर विशेश्वर बाबा सलेमपुर बाईपास से संबंधित अधिकारियों से खुद वार्ता करके समाधान करूंगी धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा से प्रेमचंद यादव ने कहा कि आज जो किसान अपनी मांग को लेकर के जिला देवरिया के अंदर बैठा है 2022 तक प्रधानमंत्री ने किसानों को लेकर कहा था कि हम किसानों की फसलों की लागत को दोगुना कर देंगे आज के प्रधानमंत्री जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे उनकी अध्यक्षता में एक कमेटी बनी थी जिसमें किसानों के लागत से डेढ़ गुना देने की सिफारिश की गई थी वह किसानों के एसपी की हर मंचों से आवाज उठाते थे लेकिन जब वह प्रधानमंत्री हैं तो 13 महीने से दिल्ली के अंदर 750 किसानों की शहादत हो जाने के बाद भी आज तक एम एस पी की बात नहीं करते अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की तरफ बलिंदर मौर्य ने कहा कि मनरेगा पूरी दुनिया के अंदर एक ऐसा कानून है जो बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी देता है जब आज के प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब वह मनरेगा को एक महत्वाकांक्षी योजना बता रहे थे और आज जब प्रधानमंत्री हैं तो मनरेगा का बजट बढ़ाने की जगह लगातार घटा रहे हैं यूपीए सरकार के अंदर इस लाल झंडे की ताकत से जो यह कानून बन पाया था अब उसे धीरे-धीरे कमजोर किया जा रहा है पश्चिम बंगाल की सरकार ने तो यहां तक केंद्र पर आरोप लगाया है कि वह मनरेगा का पैसा नहीं दे रही है मनरेगा में खेत मजदूर का एक बड़ा हिस्सा इस योजना में काम कर रहा है 15 दिन के अंदर भुगतान तो छोड़िए कितने दिनों से मनरेगा का पैसा बाकी है सदन के अंदर प्रतिनिधि बार-बार पूर्वांचल एक्सप्रेस से लेकर के पूरे प्रदेश को सड़कों से संपर्क की बात कर रहे हैं लेकिन यही रामपुर मगहरा मार्ग लगभग 7 सालों से जर्जर है सलेमपुर से प्यासी लगभग 10 वर्षों से जर्जर है इसको तो माननीय सांसद कलराज मिश्र ने गोद भी लिया था कई लोग खराब सड़क के कारण दुर्घटना में मारे जा चुके हैं इस सभा को संबोधित करते हुए संजय कुमार गोंड ने कहा कि तहसील के अंदर लेखपालों के व्याप्त भ्रष्टाचार पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र गोंड जाति के प्रमाण पत्र के नाम पर धन उगाही तुरंत बंद किया जाना चाहिए एक सप्ताह के अंदर जाते वहां पर जारी होना चाहिए इस सभा को कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया इस सभा में प्रेम चन्द यादव, संजय गोंड ,राजू कुमार गोंड अनिल यादव, सुनील गुप्ता, जामवंत विश्वकर्मा, सोनू शर्मा ,नितेश सिंह, मुकेश कुमार ,संजय कुशवाहा, मंटू कुमार यादव, संजय कुमार राय शशांक भूषण मिश्रा , अनिल यादव ,संजीव कुमार ,बजरंगी कुशवाहा ,मनीष कुमार कनौजिया ,उपेंद्र कुशवाहा ,सूरज भारती, सुरेश यादव, चंद्र प्रकाश ,अनुज राज,आदि शामिल रहे ।

rkpnews@somnath

Recent Posts

मासूम से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया

दुष्कर्मी को पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद हुआ गिरफ्तार संत कबीर…

1 hour ago

कर्तव्य निभाते समय बुझा पुलिसकर्मी का जीवन, धानी चौकी में मातम

ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल की आकस्मिक मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर महराजगंज…

1 hour ago

मिलावट से जनस्वास्थ्य पर खतरा, संगठित अपराध की ओर इशारा

मिलावटी दूध,पनीर और दुग्ध उत्पादों पर बढ़ता संकट-भारत की खाद्य सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती…

2 hours ago

जब राम ने पाया अपना परम सेवक

🔱 शास्त्रोक्त पौराणिक कथा “जब धर्म ने पाया अपना दूत: श्रीराम–हनुमान प्रथम साक्षात्कार और भक्ति…

2 hours ago

देश निर्माण में नेताओं और कलाकारों की भूमिका

इतिहास के पन्नों में अमर 23 दिसंबर: देश-दुनिया को दिशा देने वाले महान व्यक्तित्वों को…

3 hours ago

23 दिसंबर: वो जन्मदिन जिन्होंने भारत के इतिहास को दिशा दी – स्मृतियों में जीवित महान व्यक्तित्व

चौधरी चरण सिंह (1902) – किसानों की आवाज़ बने भारत के पाँचवें प्रधानमंत्रीचौधरी चरण सिंह…

3 hours ago