29 दिसंबर से शुरू हो रही है विश्वविद्यालयी परीक्षा
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम में सत्र 2022 – 2023 में प्रवेशित बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर तथा बी.काम. तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत समस्त छात्र एवं छात्राओं का प्रवेश – पत्र, मंगलवार से वितरित किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.शम्भुनाथ तिवारी ने बताया कि, 29 दिसम्बर से विश्वविद्यालयी परीक्षा प्रारम्भ हो रही है। होने वाली इस इण्ड टर्म की परीक्षा हेतु, मंगलवार से उक्त कक्षाओं के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र वितरित किया जायेगा। संबंधित छात्र / छात्रा स्वयं उपस्थित होकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें।


