Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedप्रशासन ने पत्रकार इलेवन को दो विकेट से हराया

प्रशासन ने पत्रकार इलेवन को दो विकेट से हराया

भाटपाररानी /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय भाटपार रानी तहसील के भाटपार रानी नगर क्षेत्र के बाबा राघव दास कृषक इंटर मीडिएट कॉलेज के प्रांगण में चले बी आर डी क्रिकेट टूर्नामेंट पुलिस प्रशासन बनाम क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच आयोजन किया गया । इस बीच क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कप्तान कमल पटेल ने टॉस जीत कर सबसे पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं पत्रकार संघ के सभी खिलाड़ी 15 ओवर में 138 रन का स्कोर बनाए जिसमें रजनीश पटेल ने तेरह बाल खेलकर 38 रन , तथा दूसरे नम्बर पर अंकुर वर्मा 32 रन, नितेश यादव 30 रन, भोला यादव 15 रन, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जवाब में उतरी प्रशासन इलेवन की टीम ने 13 ओवर 5 बॉल में 140 रन बनाकर मैच को जीतने में कामयाबी हासिल कर लिया जिसमें में उप जिलाधिकारी भाटपार रानी हरिशंकर लाल 16 रन, सतीश 30 रन, मनीष 16 रन, के योगदान/सहयोग से प्रशासन 11 ने मैच को जीत लिया है।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सतीश को मिला जबकि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा रहे जिन्होंने पुरस्कार वितरण किया, कमेटी अध्यक्ष विशाल कुमार यादव ने दोनों के लिए विजेता कप और उपविजेता कप रखा हुआ था । बाबा राघव दास कृषक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए दोनों टीमों और कमेटी को शुभकामनाएं दी । मैच में कमेंट्री कर रहे दोनों कॉमेंटेटर अपनी मृदुल आवाजों से क्रिकेट कमेंट्री के साथ दर्शक गण हँसाकर लोट पोट कर दे रहे थे । इस मैच के आयोजन कर्ता विशाल कुमार यादव भाजपा नेता व पूर्व क्रिकेटर आनंद पीयूष उपाध्याय , ऋतिक मद्धेशिया , तौफीक , अभिलाष , अंशु , सुभाष , नितिन , धनंजय , सद्दाम , आर्यन तथा अंपायर की भूमिका में दिलीप साहनी और रंजीत रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments