परिषदीय विद्यालयों की धरातलीय हकीकत परखने बलिया पहुंचीं अपर शिक्षा निदेशक सविता तिवारी

कहीं दिखीं खुश तो कहीं सम्बन्धित से स्पष्टीकरण तलब करने हेतु बीएसए को किया निर्देशित

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)15 दिसम्बर..

महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की धरातलीय हकीकत जानने हेतु अपर परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश सरिता तिवारी द्वारा जनपद का दो दिवसीय दौरा किया गया । दो दिवसीय भ्रमण के क्रम में निरीक्षण के दौरान जनपद बलिया के पांच परिषदीय विद्यालयों तथा दो कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अपर परियोजना निदेशक द्वारा कुछ विद्यालयों में पायी गयी कमियों को पूर्ण कराये जाने एवं अपेक्षित सुधार हेतु बीएसए बलिया को निर्देशित किया गया। अपर परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा लखनऊ द्वारा समस्त विद्यालयों में बच्चो से भी वार्ता की गयी जिसमें कई जगह उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा कई जगह प्रधानाध्यापक को और बेहतर सुधार हेतु निर्देशित किया गया। कुछ विद्यालयों में मीनू के अनुरूप भोजन न बनने पर तथा एक विद्यालय में चूल्हे पर भोजन बनाये जाने पर उनके द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा सम्बन्धित को कड़ी नोटिस जारी किये जाने हेतु बीएसए को निर्देशित किया गया। निरीक्षण में प्रा०वि० कटियारी रसड़ा बलिया में आने जाने का रास्ता तथा शौचालय न होने पर चिंता व्यक्त करते हुए उक्त कमियों के समाधान की दिशा में पहल हेतु बीएसए और प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रसड़ा के निरीक्षण के दौरान हॉस्टल में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। खाद्यान्न के भंडारण का निरीक्षण किया गया तथा यह निर्देशित किया गया की समस्त सामग्री निश्चित रूप से कंटेनर में रखा जाए । निरीक्षण के दौरान अपर परियोजना निदेशक द्वारा बालिकाओं से भी बातचीत की गई तथा उनके जवाब पर प्रसन्नता व्यक्त की गई । कस्तूरबा विद्यालय रसड़ा में पुस्तकालय की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी, विद्यालय के छत की सफाई तथा वाटर टैंक की सफाई हेतु वार्डेन को निर्देशित किया गया। कन्या प्रा० विद्यालय गढ़िया के निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन गैस चूल्हे पर न बनकर लकड़ी चुल्हे पर बनने तथा साफ सफाई न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा सम्बन्धित प्रधानाध्यापक को कड़ी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। प्रा०वि० कमतैला रसड़ा में निरीक्षण के दौरान मीनू के अनुरूप भोजन न बनने, स्वच्छता न होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा उक्त कमियों को तत्काल पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्राथमिक विद्यालय सोनाङी नगरा के निरीक्षण के दौरान शौचालय तथा हैंड वाशिंग यूनिट पूर्ण किए जाने तथा साफ सफाई हेतु प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चिलकहर बलिया का निरीक्षण किया गया जिसमें खाद्यान्न के रखरखाव पर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा विद्यालय में बालिकाओं से भी बातचीत की गई जिसमें अपर परियोजना निदेशक महोदय द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई विद्यालय के हॉस्टल में बालिकाओं के रहने के स्थान का जायजा भी लिया गया तथा विद्यालय परिसर में बन रहे हॉस्टल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयकों, एआरपी, वार्डेन/लेखाकार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की मीटिंग कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया में ली गई तथा बेसिक शिक्षा में संचालित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की गई जिसमें मुख्य रूप से डीबीटी, कायाकल्प, मध्याह्न भोजन, तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में चल रहे कार्यों के बारे में समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया की समस्त कार्य समय के अंतर्गत पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान पाई गई समस्त कमियों को सभी विद्यालयों में पूर्ण किए जाने हेतु समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक आदि को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा हिमांचल यादव, समस्त खंड शिक्षा अधिकारीगण, जिला समन्वयक, एआरपी, वार्डेन/लेखाकार केजीबीवी उपस्थित रहे।

संवादाता बलिया…

Editor CP pandey

Recent Posts

जाने आज किस मूलांक की चमकेगी किस्मत?

अंक राशिफल 21 दिसंबर 2025: आज किस मूलांक की चमकेगी किस्मत? जानें करियर, धन, शिक्षा,…

4 hours ago

विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा नौवीं के छात्रों ने मारी बाजी

महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। तिलक एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, पुरैना खंडी चौरा में आयोजित वार्षिक…

7 hours ago

एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल को मिला स्टार एजुकेशन अवॉर्ड 2025

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल को स्टार एजुकेशन अवॉर्ड्स 2025 से…

7 hours ago

उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी, एक दुकान पर बिक्री प्रतिबंध

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर बघौली ब्लॉक क्षेत्र…

7 hours ago

पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय की पुरुष टीम चयनित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक में 10 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाली…

7 hours ago

रैन बसेरों में बेघरों की नब्ज टटोलने देर रात पहुंचे एडीएम वित्त अरविंद कुमार

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के…

8 hours ago