उतरौला (बलरामपुर)(राष्ट्र की परम्परा)। लेखपाल व अधिवक्ताओं के विवाद को लेकर वकीलो एक प्रतिनिधि मण्डल अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल से मुलाकात कर अधिवक्ता संघ की मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन सौपा।
अधिवक्ता संघ के महामंत्री व अधिववक्ता समूह पर दर्ज फर्जी मुकदमे व लेखपाल बृजेश सिंह तथा बेचन लाल शास्त्री के निलंबन व स्थान्तरण सहित तहसीलदार उतरौला व उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर 23 दिसम्बर से कार्य बहिष्कार कर व क्रमिक अनशन शुरू कर रखा है।अधिवक्ता संघ ने 17 व 19 जनवरी को चक्का जाम कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे मांगे न पूर्ण हुई तो 21 जनवरी से जेल भरने का निर्णय लिया गया है।अधिवक्ताओ के प्रतिनधिमंडल को अपर आयुक्त राकेश शर्मा ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मामले को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या का निराकरण किया जायेगा।प्रतिनधि मण्डल में अधिवक्ता सुनील तिवारी,सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव,निजाम अंसारी,लालजी तिवारी व गोंडा बार संघ के पदाधिकारी शामिल रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती