December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हत्या व जालसाजी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l संगठित माफियाओं/अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी बांसगाँव गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना बड़हलगंज ने गैंगेस्टर के तहत करवाही करते हुए गैंगलीडर मिथिलेश उर्फ लालू यादव पुत्र गोपाल यादव निवासी पालपुरा दुबरी थाना मधुबन जनपद मऊ, श्रीकान्त यादव पुत्र रामायन यादव,विश्वनाथ यादव पुत्र राममनोहर यादव,तेजू उर्फ तेजनारायण पुत्र रामचन्दर निवासीगण हरदेउरा थाना मदनपुर जनपद देवरिया, उमेश यादव उर्फ अजीत यादव पुत्र शीतल यादव निवासी ग्राम मरवटिय़ा थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर ,गोविन्द यादव पुत्र लालू यादव निवासी मोलनापुर थाना मधुबन जनपद मऊ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर करवाही किया । उक्त गैंग का गैंगलीडर मिथिलेश उर्फ लालू यादव पुत्र गोपाल यादव निवासी पालपुरा दुबरी थाना मधुबन जनपद मऊ है जो अपने गैंग के सदस्यो के साथ सुसंगठित आपराधिक गैंग बनाकर आर्थिक भौतिक व दुनियावी लाभ हेतु आये दिन अपराध कारित करते है । इस गैंग के लीडर एवं सदस्यो के अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट जनपद गोरखपुर से अनुमोदन प्राप्त कर थाना बड़हलगंज पर गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।