गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l संगठित माफियाओं/अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना चौरी चौरा पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत करवाही करते हुए गैंगलीडर समीउद्दीन उर्फ चुन्नू पुत्र सहाबुद्दीन निवासी मुंडेरा बाजार मस्जिद के बगल थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर, दीपक गौड पुत्र जगदीश प्रसाद गौड निवासी सरैया न्यू कालोनी थाना चौरी चौरा गोरखपुर, मनीष यादव पुत्र रामअधार यादव निवासी वार्ड नं0 2 मुंडेरा बाजार थाना चौरी चौरा गोरखपुर और किशन उर्फ बिट्टू पुत्र स्व0 रामकृपाल सिंह निवासी भगवानपुर तुलसी टोला थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर उक्त गैंग का गैंग लीडर समीउद्दीन उर्फ चुन्नू जो अपने गैंग के सदस्यो के साथ सुसंगठित आपराधिक गैंग बनाकर आर्थिक भौतिक लाभ हेतु आये दिन चोरी जैसे अपराध करते है । इस गैंग के लीडर एवं सदस्यो के अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर से अनुमोदन प्राप्त कर थाना चौरी चौरा पर गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया ।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती