गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) गुलरिया थाना क्षेत्र के 5 सातिर महिला लुटेरों के खिलाफ गैंगस्टर का किया गया कार्यवाही।पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी गोरखपुर के सुकृति पर गुलरिया थाना क्षेत्र में शातिर महिला लुटेरों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई थाना गुलरिहा क्षेत्र में पूर्व में हुई दिनांक 15/04/2022 को थाना स्थानीय क्षेत्र बासस्थान मेले में मंगल सुत्र छिनने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 132/2022 धारा 392 भा0द0वि0 व दिनांक 17/04/2022 को मेले में महिला के गले से मंगलसुत्र छिनकर लुट के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 137/22 धारा 392 भादवि0 से सम्बन्धि शिल्पा हरिजन पत्नी संजय हरिजन निवासी काशीराम आवास थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर, हाल मुकाम मुजुरी थाना पनियरा, जनपद महराजगंज सुमिन्त्रा देवी पत्नी छांगुर हरिजन निवासी कुशहरा थाना बखिरा जनपद सन्तकबीर नगर पूनम हरिजन पत्नी रामबचन निवासी कुशहरा थाना साथा जनपद सन्तकबीर नगर, हाल मुकाम मुजुरी थाना पनीयरा जनपद महराजगंज सूरसती पत्नी लखन उर्फ सुरदास निवासी कुशहरा थाना साथा जनपद संतकबीर नगर विजेता पत्नी अजय हरिजन निवासी मतौनी कुस्मही जंगल थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित माल मसरूका बरामद किया गया था व चालान न्यायालय किया गया था उक्त अभियुक्तागण द्वारा लगातार गंभीर अपराध किये जाने के कारण प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के क्रम में नियमानुसार गैंग चार्ट प्रस्तुत कर जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर से गैंग चार्ट अनुमोदन उपरान्त थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 699/22 धारा 3(1) यू0पी0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 पंजीकृत किया गया।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज