
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि विकास भवन, देवरिया में स्थित प्रेरणा हाल में आधार कैम्प का आयोजन किया गया है, जहाँ आधार सेवा केन्द्र पर निवासी अपना आधार नामांकन और अपने आधार में सुधार / अपेडट करा सकते हैं।
आधार कैम्प सप्ताह के सभी 07 दिनों में सवेरे 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा। आधार नामांकन मुफ्त है, लेकिन जनसांख्यिकीय अपडेट के लिए 50/रू0- का शुल्क और जनसांख्यिकीय अद्यतन के साथ या उसके बिना बायोमैट्रिक अद्यतन के लिए रू0 100/- देय है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस