December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युवक की हत्या धारदार हथियार से

बलिया ( राष्ट्र की परम्परा)
बांसडीह कोतवाली के सामने मनबढ़ बादमाशों ने 24 वर्षीय युवक की हत्या धारदार हथियार से कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शनिवार की सुबह साढ़े नौ के आसपास बांसडीह कोतवाली के सामने कस्बा बांसडीह के मिरिगिरी मोहल्ला निवासी रोहित पाण्डेय (24) वर्ष पुत्र दीपन पाण्डेय को कुछ युवकों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने युवक को सीएचसी बांसडीह पहुंचाया।वहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला चिकित्सालय में युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि कुछ लड़कों के बीच आपसी रंजिश चल रही थी।इसके अंदर लड़कों ने पीछा किया।और इसमें रोहित पाण्डेय नाम का एक व्यक्ति था,उसको धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।फिर उसको जब अस्पताल ले जाया गया तो अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गयी।इस प्रकरण के अंदर हम लोग पूरी छानबीन कर रहे हैं।कई टीमें गठित की गयी हैं और जो प्रकाश में साठ-आठ लोगों के नाम आये हैं।उनकी गिरफ्तारी के लिए सीओ के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी है और आज ही इन लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करके कठोर कार्यवाही की जायेगी।