Monday, December 22, 2025
Homeआजमगढ़एक महिला ने एक पुत्र व तीन पुत्रियों को एक साथ दिया...

एक महिला ने एक पुत्र व तीन पुत्रियों को एक साथ दिया जन्म

आज़मगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) आज़मगढ़ शहर में स्थित एक हॉस्पिटल में एक महिला ने बीती रात चार बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें तीन पुत्रियां व एक पुत्र शामिल हैं । सबसे दिलचस्प बात यह है कि महिला की डिलीवरी कराने वाली चिकित्सक ने बताया कि, अस्पताल में महिला का बिना ऑपरेशन डिलीवरी यानी नार्मल डिलवरी कराई गई, जिसमें महिला ने एक पुत्र व तीन पुत्रियों को जन्म दिया है। नवजात शिशुओं का वजन लगभग 800 ग्राम है, बिना आपरेशन के चार बच्चों का जन्म होना जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।

चार बच्चों को जन्म देने वाली महिला लक्ष्मी देवी सिधारी थाना क्षेत्र के मितालीपुर गाँव की रहने वाली है, और उसके पति विक्की पंचायत सहायक है, अस्पताल की डॉ ने कहा कि सामान्य डिलीवरी के माध्यम से महिला का बच्चा पैदा कराना चिकित्सक की प्राथमिकता होती है, अल्ट्रासाउंड एवं रिपोर्ट के आधार पर इस केस में भी बिना आपरेशन के डिलीवरी कराने का निर्णय लिया गया था, जो कि सफल रहा।
दूसरी तरफ चारों बच्चों को देखने के लिए उनके घर दर्शकों का ताता लगा हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments