सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक मजदूर की दर्दनाक मौत

तीन गंभीर घायल, सड़क पर बिखरा सरिया, इलाके में मचा हड़कंप

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में शुक्रवार की शाम हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया। सरिया से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रॉली पर सवार एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर चीख-पुकार गूंज उठी।
जानकारी के अनुसार, सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली बहादुरी बाजार से पंडितपुर की ओर जा रही थी। ट्रॉली पर क्षमता से अधिक सरिया लदा हुआ था और मजदूर उसी सरिया के ऊपर बैठकर सफर कर रहे थे। जैसे ही वाहन गोपालपुर के सामने पहुंचा, अचानक संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली के पलटते ही भारी सरिया मजदूरों पर गिर पड़ा।
हादसे में धर्मेंद्र उर्फ कोबरा पुत्र बिल्लू , निवासी अमवा, थाना कोल्हुई सरिया के नीचे दब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्हें बचाने का मौका ही नहीं मिला और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
हादसे में रवि निवासी इंद्रजोत , सिकंदर और सुरेमन निवासी जीयनजोत, थाना कोल्हुई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल सीएचसी बृजमनगंज भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए जनपद सिद्धार्थनगर ले गए।
घटना की सूचना पर बृजमनगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे के चलते कुछ समय के लिए सड़क पर आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने पलटी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया।
इस हादसे ने एक बार फिर निर्माण सामग्री से लदे वाहनों में मजदूरों की असुरक्षित ढुलाई और ओवर लोडिंग की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

rkpnews@somnath

Recent Posts

नए नेतृत्व की ओर भाजपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव जल्द संभव

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर हलचल तेज, जल्द हो सकती है बड़ी घोषणा नई…

48 minutes ago

कुत्ते के काटने से मौत पर सरकारें होंगी जिम्मेदार

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: हर मौत पर राज्यों से भारी मुआवजा वसूला जाएगा…

58 minutes ago

रात के अंधेरे में बोलेरो-बाइक भिड़ंत, गांव में मातम

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, रसड़ा-बलिया मार्ग पर दर्दनाक हादसा बलिया…

1 hour ago

कोहरे के बीच एयरस्पेस बंदी से बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें

गणतंत्र दिवस 2024: दिल्ली एयरस्पेस बंद, 600 से अधिक उड़ानें प्रभावित, यात्रियों की बढ़ी परेशानी…

1 hour ago

अमरनाथ यात्रा और पर्यटन से लौट रही है घाटी की रौनक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिमी मोर्चे पर हालात नियंत्रण में, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांस…

2 hours ago

भगवान भरोसे पंदह ब्लॉक के पशु अस्पताल

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)पंदह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पंदह, खेजुरी और पूर—इन तीनों पशु चिकित्सा…

2 hours ago