बलिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बांसडीह कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश राहुल राजभर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर सदर अस्पताल बलिया में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह अपनी टीम के साथ भेड़िया पुल पर रात में गश्त व चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पहिया की ओर से आ रहे एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पीछा करने पर उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा।
ये भी पढ़ें – हाई ब्लड प्रेशर से परेशान? जानिए रोजाना कितना नमक खाना है सुरक्षित, वरना बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे घायल कर पकड़ा। आरोपी की पहचान राहुल राजभर (25 वर्ष), पुत्र स्व. चंद्रमा राजभर, निवासी कुर्थिया थाना सुखपुरा, जनपद बलिया के रूप में हुई। उसके पास से एक नाजायज तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक चोरी की हीरो एक्स प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई।
आश्चर्यजनक रूप से, चोरी की बाइक पर क्रेटा कार का नंबर प्लेट लगाया गया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि राहुल राजभर घर में घुसकर चोरी और वाहन चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है और बलिया, गाजीपुर व बिहार में सक्रिय गिरोह से जुड़ा हुआ है।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि आरोपी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उसकी आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें – मेरठ की मदीना कॉलोनी में टायर गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं से दमा घुटा; दमकल की चार गाड़ियों ने तीन घंटे में पाया काबू
रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला, सात सूत्री मांग पत्र…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध…
औरैया (राष्ट्र की परम्परा)नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2026…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद देवरिया में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार”…
सिकन्दरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)मकर संक्रांति के पावन अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध वानखंडी नाथ नागेश्वर नाथ…
महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने…