संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों के विरुद्ध प्रचलित जांच कार्यों से सम्बन्धित लम्बित शिकायतों के निस्तारण हेतु नामित जांच अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम प्रधानों के विरुद्ध शपथ पत्र पर प्राप्त कुल 107 के सापेक्ष 32 शिकायतो की जांच आख्या प्राप्त हुई है, 75 शिकायतों की जाँच आख्या लम्बित है।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त जांच अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों की जांच आख्या 01 सप्ताह में उपलब्ध करायें जिससे लम्बित शिकायतों का निस्तारण कराया जा सके। कतिपय जांच अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायतो से अभिलेख प्राप्त न होने के कारण जांच नही हो पा रही है। इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (पं०) एवं खण्ड विकास अधिकारी को अभिलेख न मिलने के सम्बन्ध में अवगत कराये। सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (पं.) एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के अभिलेख उपलब्ध कराया जायेगा। यदि फिर भी अभिलेख नही मिलते है तो इस सम्बन्ध में लिखित रूप से अवगत कराया जाये जिससे सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो जांच अधिकारी जनपद से बाहर स्थान्तरित हो गये है उनके स्थान पर जांच अधिकारी यथा शीघ्र नामित करा दिया जाये।
इस अवसर पर प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक, उप कृषि निदेशक डा. राकेश सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पी.के. यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला रक्षा कृषि अधिकारी शंशाक सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन