डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में सदस्य सचिव/उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत प्राप्त एमओयू एवं जीबीसी हेतु तैयार प्रस्तावों पर गहन समीक्षा की गयी। बैठक में उपस्थित अध्यक्ष, उ.प्र. इण्ड. एसो. अरविन्द पाठक द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत ट्रिपिंग का प्रकरण उठाया। जिस पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वारा समिति को अवगत कराया कि औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद हेतु सेपरेट फिडर हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।
उन्होने यह भी अवगत कराया कि बिजली बिल जमा करने हेतु ओटीएस योजना लागू किया गया है। उद्यमी एसोशिएसन से अनुरोध है कि योजना का लाभ अधिक से अधिक उद्यमियों को दिलाये। उक्त के अतिरिक्त उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई का मुद्दा उठाया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा उद्यमी संगठनों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि वे अपने-अपने इकाईओं सीसीटीवी कैमरा लगवाते हुये औद्योगिक क्षेत्र को शत-प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित करायें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्यमी संगठनों/उद्यमियों को अधिक से अधिक निर्यात करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष उप्र इण्डस्ट्रीज एसोशियशन अरविन्द पाठक, शासन द्वारा नामित सदस्य बबलू गुप्ता, उद्यमी संगठन/व्यापारिक संगठन के श्रीराम सिंह, श्रम प्रर्वतन अधिकारी मनोज कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक पवन कुमार सिन्हा, सहा0 निदेशक, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग गोरखपुर संजीव राणा, एफ0एस0एस0ओ0, फायर सर्विस अशोक कुमार यादव, अधिसाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड रणधीर कुमार, वरिष्ठ निरीक्षक वाट-माप विभाग आर0वी0 वर्मा, जूनियर असिस्टेट क्षेत्रीय प्रबन्धक डा. प्रसाद, यूपीसीडा, गोरखपुर विशाल श्रीवास्तव, उद्यमी मित्र, इन्वेस्ट यूपी, उमेश चन्द्र मिश्र, व्यापारी नेता सर्वादानन्द पाण्डेय एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

मोबाइल के लिए हुई छोटी कहासुनी बनी मौत की वजह — क्यों उठाया अजय दुबे ने इतना बड़ा कदम?

तरकुलवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मुंडेरा बाबू गांव में मंगलवार की रात एक पारिवारिक…

6 hours ago

उत्तर प्रदेश में कल का मौसम: सुबह होगी बारिश और गर्जन, दिन में बादलों का डेरा, रात में बढ़ेगी ठंड

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर को मौसम का मिज़ाज एक…

6 hours ago

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराने की तिथियां हुई जारी

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…

8 hours ago

उद्यान विभाग गुणवत्ता युक्त आलू व रबी मौसम के सागभाजी बीज उचित अनुदानित दर पर कराए जा रहे हैं उपलब्ध

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…

8 hours ago

ट्रेन में चोरी हुआ पर्स तो भड़की महिला ने तोड़ दिया एसी कोच का शीशा, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…

8 hours ago