कुलपति ने किया लोकार्पित
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। ऐश्प्रा फाउंडेशन, गोरखपुर के सौजन्य से दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स छात्रावास तथा अंतरराष्ट्रीय मैत्री छात्रावास में निःशुल्क आरओ एवं चिल्ड वॉटर प्लांट स्थापित किए गए। इन प्लांट्स का लोकार्पण कुलपति प्रो. पूनम टंडन द्वारा किया गया। फाउंडेशन इससे पूर्व भी विश्वविद्यालय में कुल पाँच शुद्ध पेयजल प्लांट स्थापित कर चुका है, जो सभी जल संरक्षण के निर्धारित मानकों पर आधारित हैं।
आरओ वॉटर प्लांट लगने से छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वच्छ, शुद्ध और ठंडा पेयजल उपलब्ध होगा। इन प्लांट्स की उन्नत तकनीक आरओ प्रक्रिया में निकलने वाले अतिरिक्त जल को सीधे भूगर्भ में पहुंचाती है, जिससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलता है। इस प्रकार यह व्यवस्था स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
लोकार्पण के दौरान कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि स्वच्छ पेयजल प्रत्येक विद्यार्थी का मूल अधिकार है और विश्वविद्यालय छात्रों के स्वास्थ्य व जीवन-स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिल रहे सहयोग को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे कार्य शिक्षा संस्थानों में सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान हैं।
कार्यक्रम में शामिल ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर अतुल सर्राफ ने बताया कि उनका उद्देश्य शुद्ध जल उपलब्ध कराना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाना भी है। उन्होंने कहा कि इन प्लांट्स में पानी को शुद्ध करने के बाद आरओ प्रक्रिया से उत्पन्न अतिरिक्त जल को भूगर्भ में भेजकर जल संरक्षण का संतुलन बनाए रखा जाता है।
उद्घाटन कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दुबे, मुख्य अभिरक्षक प्रो. शिवाकांत सिंह, प्रो. धनंजय कुमार, चीफ प्रॉक्टर डॉ. टी. एन. मिश्रा, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, डॉ. मनीष पाण्डेय, डॉ. मीतू सिंह, डॉ. कृपामणि, डॉ. हरीशचंद्र पाण्डेय, डॉ. विकास राना सहित कई शिक्षक, गणमान्य व्यक्ति एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
🌟 11 दिसंबर को जन्मे महान व्यक्तित्व — इतिहास में अमर हुए प्रेरणा-स्तंभ हर नए…
⭐ शास्त्रोक्त कथा • भगवान विष्णु अवतार महागाथा (धर्म की विजय और करुणा के दीप…
🌟 11 दिसंबर 2025 का दैनिक राशिफल पं. सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा विस्तृत भविष्यफल मेष…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री की मंशा एवं महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश…
विश्व मानवाधिकार दिवस का संदेश स्पष्ट है कि प्रत्येक मनुष्य को मर्यादापूर्वक एवं गौरवपूर्ण जीवन…
11 दिसंबर 2025 का पंचांग: पौष कृष्ण पक्ष सप्तमी—शुभ मुहूर्त, राहुकाल, योग, नक्षत्र व आज…