महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नेपाल राष्ट्र की सीमा से लगे क्षेत्रों में अवैध तस्करी की रोकथाम को लेकर महराजगंज पुलिस लगातार सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के सख्त निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में नौतनवां पुलिस को शुक्रवार सुबह बड़ी सफलता मिली। थाना नौतनवां पुलिस टीम ने डण्डा नदी के पास छापेमारी कर अवैध रूप से नेपाल ले जाई जा रही भारतीय यूरिया खाद की 60 बोरी बरामद कर ली।
घटना शुक्रवार को तड़के लगभग 5 बजे की है। पुलिस टीम को मुखबिर से पुख्ता जानकारी मिली कि कुछ तस्कर भारतीय यूरिया खाद को नेपाल पहुंचाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही थाना नौतनवां पुलिस सक्रिय हुई और डण्डा नदी के पास घेराबंदी कर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने लगे, लेकिन एक व्यक्ति को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। उसकी पहचान अख्तर हुसैन पुत्र अहमद हुसैन निवासी वार्ड नं. 18, रहमान मार्केट, नगर पंचायत फरेन्दा के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई 60 बोरी यूरिया खाद को अवैध तरीके से नेपाल तस्करी करने का प्रयास किया जा रहा था। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे तथा बरामद माल को कस्टम कार्यालय, नौतनवां भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में टीम के सदस्य आरक्षी शरद यादव, शैलेन्द्र मौर्या, नागेश्वर राज, गोपाल कुशवाहा एसआई प्रदीप सरकार, मुंशी विकास चन्द वर्मन, आरक्षी गोविन्द शंकर कामले और राजेश कुमार शामिल रहे।
सीमा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही तस्करी गतिविधियों के बीच नौतनवां पुलिस की यह कार्रवाई प्रशासन की सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
सर्दियों में हेल्दी डाइट का सुपरफूड: बथुआ से बना पौष्टिक पास्ता, स्वाद और सेहत दोनों…
विकास के आंकड़ों और आमजन के जीवन के बीच बढ़ती खाई कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की…
घर पर फेशियल से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें एक्सपर्ट-अप्रूव्ड स्टेप्स और होममेड उपाय आज की…
महराजगंज में ठंड से बचाव की व्यवस्था फेल, अलाव-रैन बसेरे केवल दावों तक सीमित महराजगंज…
महराजगंज में NH-730 से जुड़ी दरौली-पनियरा सड़क बनी लोगों के लिए मुसीबत महराजगंज (राष्ट्र की…
Gmail में ई-मेल शेड्यूल करने का आसान तरीका: समय की बचत और प्रोफेशनल कम्युनिकेशन का…