स्वागत हमारी सनातन संस्कृति की आत्मा है: डॉ. मनीष कुमार राय
पीडी लॉ कालेज में नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत में सजा सांस्कृतिक उत्सव
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय पीडी लॉ कालेज खलीलाबाद में विधि प्रथम सेमेस्टर के नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. मनीष कुमार राय ने कहा कि “स्वागत केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की आत्मा है। हमारी सनातन परंपरा में अतिथि को देवता के समान माना गया है। जिस समाज में अपने नए सदस्यों के प्रति आदर और अपनापन होता है, वही समाज प्रगति की राह पर अग्रसर होता है।”
उन्होंने आगे कहा कि विधि का विद्यार्थी केवल कानून का ज्ञाता नहीं, बल्कि समाज के नैतिक पथप्रदर्शक के रूप में कार्य करता है। उसमें न्याय की भावना, सामाजिक संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भाव होना आवश्यक है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का विकास करते हैं।
स्वागत वक्तव्य देते हुए डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विधि शिक्षा का उद्देश्य केवल कानून की जानकारी देना नहीं, बल्कि ऐसे नागरिक तैयार करना है जो समाज में न्याय और समानता की स्थापना करें। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में रचनात्मकता, सहकार और आत्मीयता का भाव जगाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन बीए एलएलबी के विशाल, मंतशा और शक्ति उपाध्याय ने किया। अंशिका और प्रेमलता ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। गुलशन, ज्योति, मुस्कान, अनुराधा और नेहा ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब सराहना पाई। समूह नृत्य में अनुराधा, खुशी, नेहा, मंतशा, मुस्कान, स्नेहलता, संघलता, प्रिंस कुमार, मनोज, चंद्रेश, दीपक, अनुराग और हरेंद्र ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
नाटक प्रतियोगिता में नीरज, अनिल, नरेंद्र, गुलशन और चंद्रेश ने ‘आधुनिक शिक्षा और उसका महत्व’ विषय पर नाटक प्रस्तुत किया। इसके पश्चात बीए एलएलबी और एलएलबी वर्ग की छात्राओं के बीच रैम्प वॉक प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें बीए एलएलबी वर्ग से खुशी तथा एलएलबी वर्ग से मुस्कान विजेता बनीं।
आभार ज्ञापन करते हुए प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि छात्रों की उत्साही भागीदारी ही महाविद्यालय की पहचान है। इस अवसर पर चैनल मैनेजर रितेश त्रिपाठी, डॉक्टर अमरनाथ पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर क्षेत्र में बढ़ते जाम और सड़क पर फैल रहे अतिक्रमण…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा कुलपति प्रो. पूनम…
सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान से नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l ऐतिहासिक ददरी मेला 2025 के अंतर्गत गुरुवार को महिला एवं पुरुष कबड्डी…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, संत कबीर नगर के…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर है। राज्य…