Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedतेज रफ्तार कार को बचाने में अनाज लदा ट्रक पलटा, चालक गंभीर...

तेज रफ्तार कार को बचाने में अनाज लदा ट्रक पलटा, चालक गंभीर रूप से घायल


सिद्धार्थनगर(राष्ट्र की परम्परा) इटवा थाना क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे में एक अनाज से लदा ट्रक पलट गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शाहपुर-धोबहा मार्ग पर स्थित बनकसिया गांव के पास हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार वैगनार कार अचानक सामने आ गई। कार सवार को टक्कर से बचाने के लिए ट्रक चालक ने गाड़ी का संतुलन बनाने की कोशिश की, लेकिन अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक ट्रक के केबिन में फंस गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार चालक को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

सूचना मिलने पर इटवा पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त ट्रक को क्रेन की मदद से हटवाया। हादसे के चलते सड़क पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments