दफ्तर खर्च के नाम पर माँग रहे थे सात हजार रूपये, नकदी न मिलने पर लाखों का जेवर लेकर हुए फरार
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने संबंधी पुलिस की तमाम प्रतिबद्धताओं के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर अपने नापाक मंसूबों को परवान चढ़ाते देखे जा रहे हैं। गत रविवार को जनपद के मधुबन थानान्तर्गत सिपाह इब्राहिमाबाद बाजार निवासिनी कुसुम देवी पत्नी संजय राजभर को झांसा देकर जेवर हथियाने का मामला प्रकाश में आया है |जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर बाद 12 बजे के आस – पास बाइक सवार 2 अज्ञात युवक कुर्मीटोला के निकट नहर स्थित कुसुम देवी पत्नी संजय राजभर के घर आकर उसे आवास निर्माण हेतु एक चेक देकर दफ्तर खर्च के रूप में सात हजार रूपयों की माँग करने लगे |
घर में अकेली महिला द्वारा जब पास में नकद रुपये न होने की बात बताई गई तब जालसाजों ने तात्कालिक तौर पर कोई आभूषण देने की बात कही , साथ ही यह भी कहा कि दो – तीन के अंदर जब वह सात हजार रूपये लेकर तहसील स्थित उनके कार्यालय में आएगी तब उसका जेवर उसे लौटा दिया जाएगा | कुसुम देवी ने ठगों के झाँसे में आकर अपना एक तोले वजन का स्वर्ण निर्मित झालर जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई गई है, ठगों को दे दिया जिसके तुरंत बाद ठग वहाँ से चंपत हो गए |कुछ देर बाद जब महिला द्वारा पूरा मामला अपने पति को बताया गया तब खुद को ठगी का शिकार हुआ जान पति – पत्नी दोनों ने अपना सिर पीट लिया | महिला द्वारा घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई है |
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा) घाघरा नदी पार करने के लिए पीपा पुल का संचालन 10…
विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति समय से करना सुनिश्चित करे अधिकारी_ सीडीओ गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )l…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )l विरासत गलियारा में बाधक बन रहे दुकान, मकान मालिक बैठक के…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक का उद्घाटन…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के किसानों के लिए खुशखबरी है। कृषि विभाग की ओर…
देवरिया (राष्ट्र कीपरम्परा)l पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में शनिवार को यातायात प्रभारी गुलाब…