बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार को पयागपुर तहसील सभागार में स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में सौ लोगों को क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने वितरित किया घरौनी कार्ड
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार बिना भेदभाव के गांव व शहर में विकास कराने में जूटी है। गरीब परिवार को सभी प्रकार का लाभ भी पहुंच रही जिसके पास घर नहीं उसे घर मिल रहा जिसके पास दावा कराने का अभाव है उसको ₹500000 तक फ्री इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड योजना लागू कर रखा है। स्वामित्व कार्ड वितरण का शुभारंभ होने के पूर्व उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया की पयागपुर तहसील क्षेत्र के साठ गांव का घरौनी बनकर तैयार हो चुका है। जो गांव के मकान स्वामियों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस गांव में चकबंदी चल रही है। उस गांव का घरौनी अभी तैयार नहीं है। कुशभौवना ,लखाही पतली तारा, सुहेलवा,दुधौली, खुरथुवा, पांच गांव के मकान स्वामियों को घरौनी वितरित की गई। इस अवसर पर तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार थाना प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे विधानसभा पयागपुर के मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडे जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी कमलेश तिवारी कपीश सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पहडवा प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान भूपेंद्र कुमार वर्मा तथा पंचायत सचिव सजीत कुमार की देखरेख में 120 लोगों को घरौनी वितरित की गई। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार वर्मा लेखपाल अभिनंदन सिंह सहित गांव के तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदनों में संशोधन करें छात्र
बजट के विरोध में अभाखेम यूनियन ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
वसंत पंचमी: मां सरस्वती पूजन के उपरांत अंग वस्त्र से विधायक हुए सम्मानित