July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने को आगे आया इंडो-यूरोपियन व राम गुलाम राय महाविद्यालय

गोरखपुर। (राष्ट्र की परम्परा )15 अक्टुबर..इन्डो यूरोपियन चेंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज कामधेनु चेयर एवं राम गुलाम राय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।
इससे परस्पर सहयोग एवं साझीदारी द्वारा खोराबार विकास क्षेत्र में युवा एवं युवतियों के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर उनके कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बना कर स्वरोजगार के प्रति समर्पण एवं सरोकार की भावना के विकास पर बल देने और जोर दिया जाएगा।

आयोजन का शुभारंभ आगत अतिथि गण द्वारा मां सरस्वती, भारत माता एवं राम गुलाम राय जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा हुआ। आभार ज्ञापन महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ प्रियंका राय द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक धर्मेंद्र कुमार, अतुल पाल सिंह, पीयूष राय, रेनू सिंह, कीर्ति दुबे, मंजुला राय व प्रशिक्षु एवं कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक श्री संजय कुमार गुप्ता ने किया।

संवाददाता गोरखपुर..