चोरों के मंसूबों पर फेरा पानी, पुलिस ने चोरी की तीन बाइक की बरामद ,नेपाल राष्ट्र में बेचें जाने की थी योजना

चोरो के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। बरगदवां पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के चकरार गांव के समीप से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद किया। वही दो अंतर्जनपदीय शातिर किस्म के चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों से पूछ-ताछ कर विधिक कार्यवाही में जुट गई।
महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया की बरगदवां थाने कि पुलिस ने मुखबिर से सूचना प्राप्त कर क्षेत्र के चकरार गांव के समीप से चोरी की बाइक के साथ दो अंतर्जनपदीय शातिर किस्म के चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपित दोनो युवकों के कब्जे से महराजगंज नंबर की हीरो सुपर स्पलेंडर और गोरखपुर नंबर की दो बाइक हीरो पैशन प्रो व हीरो होंडा बरामद हुआ है। पूछ-ताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम क्रमशः योगेश मौर्य पुत्र राममिलन मौर्य निवासी ग्राम माधोपुर थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर व हरिचन पुत्र निर्मल निवासी मुड़िला थाना जोगिया जनपद सिद्धार्थनगर बताया है।
इस मामले में एसओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि दोनो आरोपितों के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कई आपराधिक मामले में आरोपित युवकों के विरुद्ध विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में एसआई रवीन्द्र नारायण मिश्र, इम्तियाज अहमद, क्षितिजा नन्द गौतम, हे0का0 अतीक अहमद, का0 संदीप मौर्या, का0 विवेकानन्द गौड़ शामिल रहे है।
बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सक्रिय चोर खुली सीमा का लाभ लेकर पड़ोसी देश नेपाल में बाइक को नेपाल में बेचते हैं। पूछ-ताछ में उपरोक्त आरोपियों ने बताया कि वह अलग-अलग जगहों से बाइकें चुराकर कूट रचित तरीके से फर्जी कागजात तैयार करा कर नेपाल में बेंचने जा रहे थे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस