July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युवाओं के रोजगार व भविष्य की चिंता सिर्फ कांग्रेस को – गोविंद मिश्र

युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने को लेकर कार्यालय पर हुई बैठक

सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक जिला उपाध्यक्ष सत्यम पांडेय के नेतृत्व में ब्लॉक कार्यालय पर संपन्न हुई।बैठक में संगठन को और मजबूत करने व जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष करने की रणनीति तैयार की गई। सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा कि युवाओं के भविष्य की चिंता सिर्फ कांग्रेस को है। कांग्रेस ने युवाओं के रोजगार की व्यवस्था अपने शासन काल में की थी। भाजपा ने हर वर्ष दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया , लेकिन यह घोषणा हवा हवाई साबित हुआ।
जिला उपाध्यक्ष सत्यम पांडेय ने कहा कि आज युवाओं की सबसे ज्यादा दुर्दशा हो रही है, भाजपा युवाओं को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है।छात्रों के स्कूल की फीस बढ़ा दी गई है। रोजगार नही मिलने से नौजवान दर दर भटक रहे हैं।अब युवाओं ने कांग्रेस के तरफ आशा भरी निगाहों से देखना शुरू कर दिया है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता संगठन को और मजबूत करने में जुट गए हैं।जनता की आवाज उठा कर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे।बैठक को जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार, अमित प्रताप सिंह,सैयद फिरोज अहमद,राहुल मिश्र,मोहित पांडेय, कार्तिकेय तिवारी, मोहन प्रसाद,दीनदयाल प्रसाद,इस्लाम खान,बदरे आलम,सिकन्दर यादव, प्रेमलाल भारती,रोहित यादव ,वकार अहमद,शमशुल आजम,विशाल कुमार,आदि ने सम्बोधित किया।