December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रमुख सचिव ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर बाढ़ प्रभावित नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)12 अक्टुबर…

तहसील उतरौला क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बंद विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अनूप चंद्र गुप्ता ने प्रमुख सचिव ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर बाढ़ प्रभावित नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है ।दिए ग‌ए पत्र में कहा है कि भीषण बाढ़ चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं‌ बिजली न रहने से मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पाता है जिसके चलते लोगों का दूर संचार संपर्क टूट गया है।और क्षेत्र के बाशिंदों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होनें बिजली विभाग‌ के आला अधिकारियों से विद्युत व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।जिससे इस दैवीय आपदा से जूझ‌ रहे क्षेत्रवासियों को बिजली की समस्या से निजात मिल सके।

संवाददाता बलरामपुर…